3 Teams Performed Beyond Expectations PKL 11: प्रो कबड्डी लीग का 11वां सीजन अब अपने अंतिम दौर की तरफ है। जैसे-जैसे मैचों का सिलसिला आगे बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे टीमों के लिए प्लेऑफ की तस्वीर भी साफ होती जा रही है। कुछ टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं और कुछ टीमें प्लेऑफ में जाने की जद्दोजहद कर रही हैं। वहीं कुछ टीमें ऐसी हैं जिनसे बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं थी लेकिन इस सीजन उन्होंने कमाल का खेल दिखाया है।
हम आपको ऐसी ही तीन टीमों के बारे में बताते हैं जिनसे सीजन के आगाज से पहले बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं लगाई गई थी लेकिन उन्होंने इस सीजन बेहतरीन खेल दिखाया है। आइए जानते हैं कौन-कौन सी टीमें इस लिस्ट में हैं।
3.पटना पाइरेट्स
तीन बार की चैंपियन टीम पटना पाइरेट्स ने इस सीजन काफी शानदार खेल दिखाया है। टीम ने अभी तक 17 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 10 मैचों में जीत मिली है और 6 मुकाबले में हार मिली है और एक मैच टाई रहा है। इस सीजन टीम के लिए देवांक और अयान ने जबरदस्त खेल दिखाया है और इसी वजह से पटना पाइरेट्स की टीम टाइटल जीतने की प्रबल दावेदार लग रही है। हालांकि सीजन के आगाज से पहले किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि पटना की टीम इतना अच्छा खेल दिखाएगी।
2.यूपी योद्धा
यूपी योद्धा की टीम में कोई बहुत बड़े सुपरस्टार खिलाड़ी नहीं थे। परदीप नरवाल और नितेश कुमार जैसे दिग्गज टीम का हिस्सा नहीं थे। इसी वजह से लग नहीं रहा था कि यूपी की टीम कोई खास कारनामा कर पाएगी। हालांकि इस पीकेएल सीजन अभी तक टीम ने 18 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें 9 मैचों में जीत मिली है और 6 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं तीन मैच टीम का टाई रहा है। टीम आसानी से प्लेऑफ में जाती हुई दिख रही है।
1.यू मुम्बा
यू मुम्बा ने इस पीकेएल सीजन अभी तक 18 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें 10 मैचों में जीत मिली है और 6 मुकाबले में हार मिली है और 2 मैच टाई रहा है। टीम अंक तालिका में इस वक्त तीसरे पायदान पर है। यू मुम्बा से सीजन के आगाज से पहले बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं लगाई जा रही थी लेकिन इस टीम ने अपने परफॉर्मेंस से हर किसी को चौंकाया है।