3 Teams Playoff Qualification Almost Certain PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में नोएडा लेग समाप्त हो चुका है। इस लेग के खत्म होने के बाद प्लेऑफ की तस्वीर भी लगभग साफ हो चुकी है। कई सारी टीमें ऐसी हैं जिनका नोएडा लेग खत्म होने के बाद अब प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय लग रहा है। इन टीमों ने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इसी वजह से अब ऐसा लगता है कि इन्हें प्लेऑफ में पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता है।
हम आपको तीन ऐसी ही टीमों के बारे में बताते हैं जिनकी प्लेऑफ में जगह अब पक्की लग रही है। आइए जानते हैं कौन-कौन सी टीमें इस लिस्ट का हिस्सा हैं।
3.दबंग दिल्ली
दबंग दिल्ली ने प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में काफी शानदार खेल दिखाया है। टीम ने अभी तक 15 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें 7 मैच में जीत मिली है और 5 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि तीन मैच टीम का टाई रहा है। अंक तालिका में दबंग दिल्ली की टीम तीसरे पायदान पर है। दबंग दिल्ली जिस तरह का खेल दिखा रही है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि टीम प्लेऑफ में आसानी से जगह बना लेगी। अब टीम को महज कुछ और ही मैच जीतने हैं।
2.पटना पाइरेट्स
तीन बार की चैंपियन टीम पटना पाइरेट्स का परफॉर्मेंस इस सीजन काफी शानदार रहा है। टीम इस बार भी टाइटल जीतने की प्रबल दावेदार लग रही है। पटना पाइरेट्स ने अभी तक 15 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें 9 मैचों में जीत मिली है और 5 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं टीम का एक मैच टाई रहा है। अंक तालिका में टीम 52 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है। पटना की भी जगह प्लेऑफ में लगभग पक्की हो चुकी है। टीम को बस अब कुछ ही मैच और जीतने हैं।
1.हरियाणा स्टीलर्स
हरियाणा स्टीलर्स ने इस पीकेएल सीजन जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसकी वजह से वो प्लेऑफ के प्रबल दावेदार लग रहे हैं। टीम ने 15 मैच अभी तक खेले हैं, जिसमें से उन्हें 12 मैचों में जीत मिली है और 3 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। हरियाणा स्टीलर्स अभी से 61 पॉइंट्स तक पहुंच गई है और इसी वजह से टीम प्लेऑफ की बजाय डायरेक्ट सेमीफाइनल में जाती हुई दिख रही है।