3 Teams With Most Tackle Point PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में अभी तक कई सारी टीमों ने काफी धमाकेदार प्रदर्शन किया है। कुछ टीमों ने रेडिंग में तो कुछ टीमों ने डिफेंस में अच्छा खेल दिखाया है। इस बार डिफेंस में कई सारी टीमों का बोलबाला रहा है। इन टीमों ने अपने मजबूत डिफेंस के दम पर टूर्नामेंट में आगे बढ़ने में सफलता हासिल की है।
ऐसे में हम आपको उन तीन टीमों के बारे में बताते हैं जो Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट हासिल कर चुकी हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन सी टीम इस लिस्ट में हैं।
3.पुनेरी पलटन - 148 टैकल पॉइंट
गत विजेता पुनेरी पलटन की टीम सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट के मामले में इस सीजन अभी तीसरे पायदान पर है। इस टीम ने अभी तक 12 मैच खेले हैं जिसमें कुल 148 टैकल पॉइंट हासिल किए हैं। पुनेरी पलटन के लिए इस बार डिफेंस में अमन और गौरव खत्री ने शानदार खेल दिखाया है। गौरव खत्री इस सीजन दूसरे सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं। इसी वजह से सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट के मामले में पुनेरी पलटन तीसरे पायदान पर है।
2.तमिल थलाइवाज - 155 टैकल पॉइंट
तमिल थलाइवाज की टीम का ओवरऑल प्रदर्शन इस सीजन उतना अच्छा नहीं रहा है। टीम ने अभी तक 12 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 4 मैचों में जीत मिली है और 7 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है और एक मैच टीम का टाई रहा है। हालांकि टैकल पॉइंट के मामले में तमिल थलाइवाज की टीम अभी तक दूसरे पायदान पर रही है। तमिल थलाइवाज ने 12 मैचों में कुल 155 टैकल पॉइंट हासिल किए हैं। हालांकि टीम के रेडर्स उतने नहीं चल पाए हैं।
1.हरियाणा स्टीलर्स - 156 टैकल पॉइंट
मनप्रीत सिंह की हरियाणा स्टीलर्स इस सीजन सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट के मामले में अभी तक सबसे पहले पायदान पर है। यह टीम 13 मैच में 156 टैकल पॉइंट हासिल कर चुकी है। मनप्रीत सिंह जिस भी टीम के कोच होते हैं, वहां पर वो डिफेंस को काफी ज्यादा महत्व देते हैं। ऐसे में हरियाणा स्टीलर्स अगर टैकल पॉइंट के मामले में सबसे ऊपर है तो इसमें किसी को कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए।