3 Young Players Impressed In Hyderabad Leg PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में हैदराबाद लेग समाप्त हो चुका है। इस पहले लेग के दौरान कुल मिलाकर 44 मैच खेले गए। इस दौरान कुछ खिलाड़ियों ने काफी जबरदस्त खेल दिखाया तो कुछ खिलाड़ी फ्लॉप रहे। बड़े नामों से इतर इस सीजन कई सारे युवा खिलाड़ियों ने काफी अच्छा परफॉर्मेंस दिया। ऐसे खिलाड़ी जिनसे बहुत ज्यादा उम्मीद नही लगाई गई थी, उन्होंने अपनी-अपनी युवा टीमों के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया है।
हम आपको बताते हैं कि वो तीन युवा खिलाड़ी कौन-कौन से हैं जिन्होंने हैदराबाद लेग में काफी ज्यादा प्रभावित किया।
3.अजीत चौहान (यू-मुम्बा)
यू-मुम्बा के युवा रेडर अजीत चौहान इस टूर्नामेंट में एक गुमनाम खिलाड़ी के तौर पर आए थे। उन्हें इस सीजन से पहले ज्यादा कोई नहीं जानता था। हालांकि इस बार अपने परफॉर्मेंस से उन्होंने पीकेएल में एक अलग जगह बना ली है। इस वक्त वो कबड्डी फैंस के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। पटना पाइरेट्स के खिलाफ मैच में उन्होंने 19 पॉइंट्स लेकर बता दिया था कि वो लंबी रेस के घोड़े साबित होने वाले हैं। उन्होंने इस मैच में एक ही रेड में 6 पॉइंट्स लेने का कारनामा किया था। ओवरऑल वो 7 मैचों में 58 पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं।
2.गौरव खत्री (पुनेरी पलटन)
गौरव खत्री Pro Kabaddi League में कोई नया नाम नहीं हैं। जब पुनेरी पलटन ने 10वें सीजन का टाइटल जीता था, तो उसमें भी उनका अहम योगदान रहा था। इस सीजन भी वो काफी दमदार खेल दिखा रहे हैं। हैदराबाद लेग में गौरव खत्री ने अभी तक 8 मैच खेले हैं और इस दौरान 33 पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं। वो अभी तक सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं।
1.देवांक (पटना पाइरेट्स)
पीकेएल के 11वें सीजन में अभी तक अगर किसी रेडर ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है, तो वो देवांक हैं। इस वक्त परदीप नरवाल, पवन सेहरावत और नवीन कुमार से ज्यादा चर्चा देवांक की हो रही है। तमिल थलाइवाज के खिलाफ मुकाबले में 25 पॉइंट्स लेकर वो सबसे पहले सुर्खियों में आए थे और उसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा है। देवांक ने अभी तक मात्र 7 मैच खेले हैं और इस दौरान 87 पॉइंट्स हासिल किए हैं। उनका औसत काफी जबरदस्त रहा है।