3 Young Players Shines In His First PKL Season : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में अभी तक कई धमाकेदार मैच खेले जा चुके हैं। इस सीजन कुछ टीमों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है तो कुछ टीमों का परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा है। कई सारे युवा खिलाड़ियों ने भी काफी दमदार खेल दिखाया है। कुछ खिलाड़ी तो ऐसे रहे हैं जिनका यह पहला ही सीजन रहा है और उन्होंने काफी ज्यादा प्रभावित किया है।
हम आपको तीन ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिनका यह पहला ही सीजन था और उन्होंने अपने खेल से सबको दीवाना बना जिया।
3.मोईन शफागी (तमिल थलाइवाज)
तमिल थलाइवाज की टीम इस सीजन उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है। टीम के लिए सचिन तंवर और साहिल गूलिया जैसे दिग्गज खिलाड़ी फ्लॉप रहे। ऐसे में ईरानियन ऑलराउंडर मोईन शफागी टीम के लिए सबसे बड़े एक्स फैक्टर बनकर उभरे हैं। उन्होंने अभी तक 9 मैच खेले हैं जिसमें कुल 57 पॉइंट्स हासिल किए हैं। इसमें कुल 9 टैकल पॉइंट भी हैं। मोईन का यह पहला ही सीजन था और उन्होंने काफी जबरदस्त खेल दिखाया है।
2.अजीत चौहान (यू मुम्बा)
यू मुम्बा की टीम इस सीजन काफी आसानी से प्लेऑफ में जाती हुई दिख रही है और इसकी सबसे बड़ी वजह उनके युवा रेडर अजीत चौहान का जबरदस्त खेल रहा है। अजीत चौहान ने अपने पहले ही पीकेएल सीजन में कहर ढा दिया है। उन्होंने अभी तक 15 मैच खेले हैं जिसमें 126 रेड पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं। उन्होंने कई मैचों में तो अकेले दम पर टीम को जीत दिलाई है। इसी वजह से यू मुम्बा इस सीजन 15 में से 9 मैच जीत चुकी है।
1.अयान (पटना पाइरेट्स)
पटना पाइरेट्स इस पीकेएल सीजन एक चैंपियन की तरह खेल दिखा रही है और इसकी सबसे बड़ी वजह उनके दोनों ही मेन रेडर अयान और देवांक रहे हैं। देवांक इस सीजन अभी तक 200 के करीब पॉइंट्स ले चुके हैं तो वहीं अयान जबरदस्त खेल दिखा रहे हैं। अपना पहला सीजन होने के बावजूद वो 15 मैच में 121 रेड पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं। पटना पाइरेट्स के लिए वो एक मैच विनर खिलाड़ी बनकर उभरे हैं।