3 Young Raiders Performed Brilliantly PKL 11: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन को दो हफ्ते बीत चुके हैं। इस दौरान कुछ टीमों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है तो कुछ टीमों ने अपने खेल से निराश किया है। पुनेरी पलटन, यूपी योद्धा और तमिल थलाइवाज का प्रदर्शन अच्छा रहा है। जबकि बेंगलुरू बुल्स और गुजरात जायंट्स जैसी टीमों ने अपने प्रदर्शन से निराश किया है। ठीक इसी तरह खिलाड़ियों को लेकर भी है कि किसी खिलाड़ी ने काफी अच्छा खेल दिखाया है तो कोई खिलाड़ी उतना बेहतर नहीं कर पाया है।
हालांकि कुछ युवा खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जिनसे उतनी ज्यादा उम्मीद नहीं थी, उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन इस सीजन किया है। हम आपको ऐसे ही तीन युवा रेडर्स के बारे में बताते हैं जिन्होंने उम्मीद से बढ़कर परफॉर्म किया है।
3.नितिन धनकड़ (बंगाल वारियर्स)
बंगाल वारियर्स के युवा रेडर नितिन धनकड़ इस सीजन काफी जबरदस्त खेल दिखा रहे हैं। उन्होंने बंगाल वारियर्स के लिए इस सीजन अभी तक 4 ही मैच खेले हैं लेकिन इस दौरान 29 रेड प्वॉइंट हासिल कर लिए हैं। नितिन धनकड़ से सीजन के आगाज से पहले इतनी ज्यादा उम्मीद नहीं थी लेकिन उन्होंने इससे बढ़कर परफॉर्म किया है। मनिंदर सिंह हर मैच में नहीं चले हैं और नितिन ने उसकी भरपाई करने की पूरी कोशिश की है।
2.अयान (पटना पाइरेट्स)
अयान ने जिस तरह का खेल इस सीजन दिखाया है, वो काबिलेतारीफ है। सीजन के आगाज से पहले किसी को उम्मीद नहीं थी कि अयान इतना बेहतरीन खेल दिखाएंगे लेकिन उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने अभी तक पटना पाइरेट्स के लिए 5 मैच खेले हैं और इस दौरान 30 प्वॉइंट्स हासिल किए हैं। उन्होंने अपने परफॉर्मेंस से काफी सुर्खियां बटोरी हैं। पटना पाइरेट्स इसी वजह से अब मुकाबले जीतने लगी है।
1.देवांक (पटना पाइरेट्स)
पटना पाइरेट्स के एक और युवा रेडर देवांक ने तो हर किसी को चौंका दिया है। वो इस सीजन तीसरे सबसे ज्यादा रेड प्वॉइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं। देवांक ने 5 मैच खेले हैं और इस दौरान 61 रेड प्वॉइंट हासिल किए हैं। उनका औसत 12 से भी ज्यादा का है। उन्होंने एक ही मैच में 25 प्वॉइंट लेने का कारनामा किया था। पटना पाइरेट्स की टीम में उन्होंने नई जान फूंक दी है।