PKL 11 Teams New Coaches: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन का आगाज 18 अक्टूबर से होने जा रहा है। इस बीच सभी टीमों ने अपने कोच के साथ अभ्यास शुरू कर दिया है। PKL 11 के मद्देनजर कुछ टीमों ने अपने कोचिंग पैनल में बदलाव किए हैं। इस दौरान फ्रैंचाइजी ने दिग्गजों पर भरोसा जताते हुए उन्हें बड़ी जिम्मेदारी भी सौंपी है। Pro Kabaddi League के 11वें सीजन से पहले जाहिर तौर पर यह टीमें बड़े बदलाव के साथ खिताबी जीत पर नजरें टिकाई हुई हैं। ऐसे में आज हम आपको उन 4 दिग्गजों के बारे में बताने जा रहे हैं PKL 11 में पहली बार कोच की भूमिका निभाने वाले हैं।Pro Kabaddi League सीजन-11 में पहली बार कोच की जिम्मेदारी निभाएंगे यह 4 दिग्गज4. धर्मराज चेरालाथन (तमिल थलाइवाज)PKL 8 में आखिरी बार जयपुर पिंक पैंथर्स टीम की ओर खेलते नजर आए धर्मराज चेरालाथन अब Pro Kabaddi League सीजन-11 में तमिल थलाइवाज के स्ट्रैटिजी कोच के रूप में नजर आएंगे। इस दौरान चेरालाथन टीम के मुख्य कोच उदय कुमार के साथ तमिल थलाइवाज का मार्गदर्शन करते नजर आएंगे। चेरालाथन PKL 4 की विजेता पटना पाइरेट्स का हिस्सा रह चुके हैं। इसके साथ ही उन्हें कुल 123 PKL मैचों का अनुभव है। ऐसे में चेरालाथन का अनुभव टीम के लिए अहम साबित हो सकता है। View this post on Instagram Instagram Post3. प्रशांत कुमार राय (पटना पाइरेट्स)Pro Kabaddi League इतिहास में 123 मैचों का अनुभव हासिल कर चुके प्रशांत कुमार राय अब PKL 11 में बहुत बड़े किरदार में दिखाई देंगे और पटना पाइरेट्स ने उन्हें अपना सहायक कोच बनाया है। वो टीम के हेड कोच नरेंदर रेधू के साथ मिलकर PKL 11 में टीम को चौथी बार खिताबी जीत दिलाने के लिए खिलाड़ियों को कोचिंग देते नजर आएंगे। प्रशांत राय ने PKL सीजन-9 में गुजरात जायंट्स के लिए अपना आखिरी मुकाबला खेला था और वो पहली बार कोचिंग की भूमिका में नज़र आएंगे। View this post on Instagram Instagram Post2. प्रशांत सुर्वे (बंगाल वॉरियर्स)PKL 9 से बंगाल वॉरियर्स के साथ बतौर सहायक कोच जुड़े प्रशांत सुर्वे को फ्रैंचाइजी ने नई और बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। बंगाल वॉरियर्स ने प्रशांत सुर्वे को अपना नया हेड कोच बनाया है। इस दौरान प्रशांत सुर्वे की कोचिंग में टीम के खिलाड़ी पिछले Pro Kabaddi League सीजन-10 के अपने खराब प्रदर्शन को भुलाते हुए नए जोश के साथ मैट पर दिखाई देंगे। इसी दौरान बंगाल वॉरियर्स ने पूर्व कबड्डी खिलाड़ी प्रवीण यादव को टीम का सहायक कोच नियुक्त किया है। View this post on Instagram Instagram Post1. जोगिंदर नरवाल (दबंग दिल्ली केसी)Pro Kabaddi League सीजन 9 में हरियाणा स्टीलर्स के लिए अपना आखिरी लीग मुकाबला खेलने वाले जोगिंदर नरवाल को दबंग दिल्ली केसी ने अपना नया हेड कोच नियुक्त किया है। इससे पूर्व जोगिंदर नरवाल दबंग दिल्ली के सहायक कोच पद पर कार्यरत थे। बता दें कि, जोगिंदर नरवाल की कप्तानी में ही दबंग दिल्ली केसी ने साल 2021-22 के PKL सीजन-8 में खिताबी जीत हासिल की थी। बीते सीजन सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही दबंग दिल्ली टीम के प्रशंसक जोगिंदर नरवाल के मार्गदर्शन में टीम के शानदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Post