4 Teams With Biggest Margin Of Defeat In PKL History : प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में कई सारे रिकॉर्ड अभी तक बन चुके हैं। कई टीमों ने जीत का रिकॉर्ड कायम किया है तो कुछ टीमों ने हार का रिकॉर्ड कायम किया है। कई सारी टीमें ऐसी हैं जिनके नाम सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड दर्ज है। लेकिन कुछ टीमें ऐसी भी हैं जिनके नाम प्रो कबड्डी लीग इतिहास में सबसे बड़ी हार का रिकॉर्ड भी दर्ज है। इन टीमों को काफी बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा है।
हम आपको इस आर्टिकल में 4 ऐसी टीमों के बारे में बताते हैं जिनके नाम प्रो कबड्डी लीग इतिहास में सबसे बड़ी हार का रिकॉर्ड दर्ज है।
4.बेंगलुरु बुल्स vs पुनेरी पलटन (38 पॉइंट से मिली हार)
प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में परदीप नरवाल की बेंगलुरु बुल्स को पुनेरी पलटन के खिलाफ 38 पॉइंट के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। पुनेरी पलटन ने इस मैच में 56 पॉइंट स्कोर किए और जबकि बेंगलुरु बुल्स ने सिर्फ 18 ही पॉइंट बनाए। इसी वजह से बुल्स को पीकेएल इतिहास की चौथी सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा।
3.दबंग दिल्ली vs बेंगलुरु बुल्स (39 पॉइंट से मिली हार)
प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन के दौरान दबंग दिल्ली को बेंगलुरु बुल्स ने 39 पॉइंट के अंतर से हरा दिया था। पवन सेहरावत ने इस मैच में बेंगलुरु बुल्स के लिए अकेले 27 रेड पॉइंट हासिल किए थे और इसी वजह से बुल्स ने 61 पॉइंट बना दिए थे और जवाब में दबंग दिल्ली की टीम 22 अंक ही बना सकी थी।
2.हरियाणा स्टीलर्स vs पटना पाइरेट्स (39 पॉइंट से मिली हार)
हरियाणा स्टीलर्स की टीम को पीकेएल के सातवें सीजन के दूसरे एलिमिनेटर मैच में पटना पाइरेट्स से 39 पॉइंट के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में परदीप नरवाल ने पटना पाइरेट्स की तरफ से कुल 34 रेड पॉइंट हासिल किए थे। इसी वजह से पटना की टीम ने 69 पॉइंट स्कोर किए थे और हरियाणा सिर्फ 30 पॉइंट ही स्कोर कर पाई थी।
1.यूपी योद्धा vs बेंगलुरु बुल्स (40 पॉइंट से मिली हार)
प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सीजन में यूपी योद्धा को बेंगलुरु बुल्स ने 40 पॉइंट के अंतर से हरा दिया था। पीकेएल इतिहास में यह सबसे बड़ी हार का रिकॉर्ड है। बेंगलुरु बुल्स ने इस मैच में 64 पॉइंट स्कोर किए थे और जवाब में यूपी योद्धा सिर्फ 24 पॉइंट ही बना पाई थी। रोहित कुमार ने इस मैच में 32 रेड पॉइंट स्कोर किए थे।