7 अक्टूबर से अहमदाबाद में कबड्डी विश्व कप की शुरुआत होने वाली है और भारत इस ख़िताब को जीतने की प्रबल दावेदार है। कबड्डी विश्व कप का आयोजन तीसरी बार हो रहा है और भारत इससे पहले दोनों ख़िताब जीत चुका है। इस बार भारत को खिताब का हैट्रिक लगाने के लिए 11 और टीमों से मुकाबला करना है। जानिये कबड्डी विश्व कप से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें: क्या है कबड्डी विश्व कप? कबड्डी का विश्व कप खेल के अंतर्राष्ट्रीय नियम के अनुसार खेला जाएगा। ये विश्व कप का तीसरा संस्करण है। एक कबड्डी विश्व कप सर्किल-स्टाइल में भी होती है लेकिन ये विश्व कप उससे अलग है। इस विश्व कप में दुनिया भर की 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट का आयोजन इंटरनेशनल कबड्डी फेडरेशन के द्वारा किया जा रहा है। पहले इस विश्व कप का आयोजन 2015 में ही पंजाब में होने वाला था लेकिन राजनितिक अस्थिरता के कारण इसे इस साल के लिए स्थगित कर दिया गया था। टूर्नामेंट का आयोजन अहमदाबाद के ट्रांसस्टेडिया के एरीना में किया जाएगा और इसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स एवं हॉटस्टार पर किया जाएगा। 12 टीमों को दो पूल में बांटा गया है। पूल ए में भारत के साथ दक्षिण कोरिया, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और अर्जेंटीना की टीम है। वहीँ पूल बी में मजबूत ईरान के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका, केन्या, जापान, थाईलैंड और पोलैंड की टीम शामिल है। भारत की टीम कबड्डी विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदार है और पिछले दो संस्करणों में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। 2004 और 2007 में भारत ने कबड्डी विश्व कप जीता है। इसके अलावा भारतीय टीम 1990 से एशियाई खेलों के हर संस्करण में स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया है। 14 सदस्यीय भारतीय टीम की कमान अनुभवी अनूप कुमार के पास होगी। इस टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को बराबर मौका दिया गया है और इसी वजह से भारत की टीम इस विश्व कप में काफी मजबूत दिख रही है। साथ ही पाकिस्तान के अलावा बड़े टूर्नामेंट में भारत को आज तक किसी ने नहीं हराया है और इस बार भी ईरान के अलावा भारत को कोई भी टीम टक्कर देते हुए नहीं दिख रही है। भारतीय टीम: अनूप कुमार (कप्तान), अजय ठाकुर, दीपक हूडा, धर्मराज चेरालाथन, जसवीर सिंह, किरण परमार, मंजीत छिल्लर, मोहित छिल्लर, नितिन तोमर, परदीप नरवाल, राहुल चौधरी, संदीप नरवाल, सुरेंदर नाडा, सुरजीत।