Arjun Deshwal Statement On 1000 Raid Points In PKL : प्रो कबड्डी लीग में जयपुर पिंक पैंथर्स के युवा रेडर अर्जुन देशवाल ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। उन्होंने पीकेएल में अपने 1000 रेड पॉइंट्स पूरे कर लिए हैं। अर्जुन देशवाल ने 97 मैचों में यह कारनामा किया और ओवरऑल 1000 रेड पॉइंट्स हासिल करने वाले सातवें खिलाड़ी बने। अपनी इस जबरदस्त उपलब्धि को लेकर अर्जुन देशवाल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें 1000 रेड पाइंट्स पूरे करने से ज्यादा खुशी टीम के मैच जीतने को लेकर है। उनके लिए दोनों ही चीजें इस मैच में हो गईं।
अर्जुन देशवाल ने जैसे ही यूपी योद्धा के खिलाफ मुकाबले में 5 रेड पॉइंट्स लिया, उनके पीकेएल में 1000 रेड पॉइंट्स पूरे हो गए। इसके साथ ही अर्जुन देशवाल ने डुबकी किंग परदीप नरवाल का सबसे कम मैचों में 1000 रेड पॉइंट्स पूरे करने का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसके अलावा नवीन कुमार के बाद वो पीकेएल में दूसरे सबसे तेज 1000 रेड पॉइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। अगर पीकेएल में 1000 रेड पॉइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो अर्जुन देशवाल को मिलाकर अभी तक कुल 7 प्लेयर इस उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं।
टीम और कोच का सपोर्ट होना बेहद जरूरी है - अर्जुन देशवाल
मैच के बाद अपनी इस जबरदस्त उपलब्धि को लेकर अर्जुन देशवाल ने बड़ी प्रतिक्रिया दी। जयपुर पिंक पैंथर्स के इंस्टाग्राम वीडियो में उन्होंने कहा,
मुझे काफी खुशी हो रही है कि पीकेएल में मेरे 1000 रेड पॉइंट्स पूरे हो गए हैं। मैं जो मेहनत कर रहा हूं वो रंग ला रही है। मैं ऐसे ही करता रहुंगा क्योंकि मेरा टार्गेट बड़ा है। मैं यही कहना चाहुंगा कि जब कोई खिलाड़ी कड़ी मेहनत करता है तो फिर वो कभी ना कभी रंग लाता है। लेकिन ये कबड्डी का गेम है और इसमें अकेला खिलाड़ी कुछ नहीं कर सकता है। इसमें टीम और कोच का सपोर्ट होना बेहद जरूरी है। मेरे मां-बाप, कोच सबका मेरे ऊपर आर्शीवाद है।
आपको बता दें कि अर्जुन देशवाल की ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स ने यूपी योद्धा के खिलाफ मैच में शानदार जीत भी हासिल की।