Asian Games 2023: 19वें एशियाई खेलों में कबड्डी इवेंट की शुरुआत हो चुकी है और दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है। मेंस और वुमेंस इवेंट को मिलाकर 7 मुकाबले खेले गए। भारतीय मेंस कबड्डी टीम (Indian Kabaddi Team) ने अपने अभियान की शुरुआत की और इस बीच मेंस और वुमेंस टीमों ने पहली जीत भी दर्ज की।
आपको बता दें कि भारतीय मेंस टीम ने अपना पहला लीग मुकाबलाा बांग्लादेश के खिलाफ खेला और इस मैच को उन्होंने 55-18 से जीता। वुमेंस टीम की बात की जाए, तो उन्होंने अपने दूसरे लीग स्टेज मुकाबले में साउथ कोरिया को 56-23 से हराया। इससे पहले उन्होंने अपना लीग मुकाबला चीनी ताइपे के खिलाफ टाई खेला था। इस आर्टिकल में हम आपको दूसरे दिन के खेल के नतीजों के बारे में बताने वाले हैं।
Asian Games 2023 के कबड्डी इवेंट के दूसरे दिन हुए सभी मैचों के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:
Asian Games 2023: मेंस कबड्डी
पहला मुकाबला - भारत ने बांग्लादेश को हराया (55-18)
दूसरा मुकाबला - चीनी ताइपे ने जापान को शिकस्त दी (38-22)
तीसरा मुकाबला - ईरान ने मलेशिया को हराया (53-23)
चौथा मुकाबला - पाकिस्तान ने दक्षिण कोरिया को मात दी (56-21)
Asian Games: वुमेंस कबड्डी
पहला मुकाबला - ईरान ने नेपाल को मात दी (43-19)
दूसरा मुकाबला - भारत ने कोरिया को हराया (56-23)
तीसरा मुकाबला - चीनी ताइपे ने थाईलैंड को शिकस्त दी (37-28)
Asian Games 2023 में 4 अक्टूबर को कबड्डी इवेंट के तीसरे दिन 7 मुकाबले खेले जाने वाले हैं। एक बार फिर भारत की दोनों (मेंस और वुमेंस) टीमें एक्शन में नज़र आने वाली हैं। दोनों ही टीमों का सामना थाईलैंड के खिलाफ होने वाला है। इन मैचों में भारतीय टीम की जीतने की प्रबल दावेदार होने वाली हैं।
4 अक्टूबर को होने वाले मैचों की लिस्ट:
मेंस इवेंट
1- भारत vs थाईलैंड (सुबह 6 बजे)
2- चीनी ताइपे vs बांंग्लादेश (सुबह 7 बजे)
3- ईरान vs साउथ कोरिया (सुबह 11:30 बजे)
4- मलेशिया vs पाकिस्तान (दोपहर 12:30 बजे)
वुमेंस इवेंट
1- ईरान vs बांग्लादेश (सुबह 8 बजे)
2- भारत vs थाईलैंड (दोपहर 1:30 बजे)
3- साउथ कोरिया vs चीनी ताइपे (दोपहर 2:30 बजे)
आपको बता दें कि अभी भी लीग स्टेज के मुकाबलों के दो बचे हैं। 4 और 5 अक्टूबर को टीमों की कोशिश अपने-अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल के लिए दावेदारी पेश करने पर होगी। 6 अक्टूबर को दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। साथ ही गोल्ड मेडल मुकाबला 7 अक्टूबर को दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा।