Asian Games 2023: 19वें एशियाई खेलों (Asian Games 2023) में कबड्डी मैचों के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। साथ ही सभी हिस्सा लेने वाली टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। एक तरफ भारतीय कबड्डी टीम (Indian Kabaddi Team) को चार दूसरी टीमों के साथ ग्रुप ए में रखा गया है और दूसरे ग्रुप में चार टीमों को रखा गया है। 2 अक्टूबर 2023 से ग्रुप मैचों की शुरुआत होगी और 7 अक्टूबर को गोल्ड मेडल मैच खेला जाएगा। आपको बता दें कि ग्रुप ए में भारत के अलावा बांग्लादेश, चीनी ताइपे, थाईलैंड और जापान को रखा गया है। ग्रुप बी में ईरान, पाकिस्तान, मलेशिया और साउथ कोरिया को रखा गया है। भारतीय कबड्डी टीम अपना पहला मुकाबला 3 अक्टूबर को खेलने वाली है। आपको बता दें कि भारतीय कबड्डी टीम को लीग स्टेज में अपने 4 मुकाबले तीन दिन में खेलने हैं। 3 और 4 अक्टूबर को भारतीय टीम को एक मैच खेलना है। 5 अक्टूबर को भारत को दो मैच खेलने हैं। भारत का पहला मैच बांग्लादेश, दूसरा मुकाबला थाईलैंड, तीसरा मैच चीनी ताइपे और आखिरी लीग स्टेज मैच जापान के खिलाफ होने वाला है। View this post on Instagram Instagram PostAsian Games 2023: मेंस कबड्डी इवेंट का पूरा शेड्यूल2 अक्टूबर 2023 पहला मैच - जापान vs बांग्लादेश, सुबह 6 बजेदूसरा मैच - थाईलैंड vs चीनी ताइपे, सुबह 7 बजेतीसरा मैच - ईरान vs पाकिस्तान, सुबह 11:30 बजेचौथा मैच - साउथ कोरिया vs मलेशिया, दोपहर 12:30 बजे3 अक्टूबर5वां मैच - भारत vs बांग्लादेश, सुबह 6 बजेछठा मैच - चीनी ताइपे vs जापान, सुबह 7 बजेसातवां मैच - मलेशिया vs ईरान, सुबह 11:30 बजेआठवां मैच - पाकिस्तान vs साउथ कोरिया, दोपहर 12:30 बजे4 अक्टूबर9वां मैच - भारत vs थाईलैंड, सुबह 6 बजे10वां मैच - चीनी ताइपे vs बांग्लादेश, सुबह 7 बजे11वां मैच - ईरान vs साउथ कोरिया, सुबह 11:30 बजे12वां मैच - मलेशिया vs पाकिस्तान, दोपहर 12:30 बजे5 अक्टूबर13वां मैच - थाईलैंड vs जापान, सुबह 7 बजे14वां मैच - भारत vs चीनी ताइपे, सुबह 8 बजे15वां मैच - बांग्लादेश vs थाईलैंड, दोपहर 12:30 बजे16वां मैच - जापान vs भारत, दोपहर 1:30 बजेनॉक-आउट मुकाबले17वां मैच - पहला सेमीफाइनल, दोपहर 12:30 बजे18वां मैच - दूसरा सेमीफाइनल, दोपहर 1:30 बजे19वां मैच - गोल्ड मेडल मुकाबला, दोपहर 1:30 बजे View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि आगामी Asian Games 2023 के लिए पवन सेहरावत को टीम टीम का कप्तान बनाया गया है, तो साथ ही संजीव बालियान को हेड कोच बनाया गया है। भारतीय टीम की कोशिश 2014 के बाद पहली बार गोल्ड मेडल जीतने पर होगी।