Asian Games 2023 के लिए भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान और हेड कोच का हुआ ऐलान, इन दिग्गजों को मिली बहुत बड़ी जिम्मेदारी

Kabaddi
Asian Games 2023 के लिए किसे बनाया गया भारतीय कबड्डी टीम का कप्तान?

Asian Games 2023: 19वें एशियाई खेलों (Asian Games 2023) के लिए भारतीय कबड्डी टीम (Indian Kabaddi Team) का ऐलान कुछ समय पहले हो गया था। अब भारतीय टीम के कप्तान और हेड कोच के नामों का भी ऐलान हो गया है। एक तरफ पवन कुमार सेहरावत (Pawan Sehrawat) को टीम का कप्तान बनाया गया है, तो दूसरी तरफ संजीव बालियान को हेड कोच नियुक्त किया गया है।

पवन सेहरावात की कप्तानी में ही इस साल भारतीय टीम ने Asian Kabaddi Championship को जीता था और इसके अलावा Pro Kabaddi League में उन्हें बेंगलुरु बुल्स की कप्तानी करने का अच्छा अनुभव है। इसके अलावा संजीव बालियान की बात करें तो वो PKL का 9वां सीजन जीतने वाली जयपुर पिंक पैंथर्स टीम के हेड कोच भी थे। इन दोनों के पास अनुभव की कोई कमी नहीं है और इसी वजह से उनसे 9 साल बाद गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद की जा रही है।

आपको बता दें कि Asian Games के लिए 12 सदस्यीय टीम में 6 रेडर्स और 6 डिफेंडर्स को चुना गया है। एक तरफ रेडिंग की जिम्मेदारी खुद पवन कुमार सेहरावत, नवीन कुमार, आकाश शिंदे, सचिन तंवर, असलम इनामदार और अर्जुन देशवाल के ऊपर होगी। दूसरी तरफ डिफेंस का दारोमदार नितेश कुमार, सुरजीत सिंह, विशाल भारद्वाज, परवेश भैंसवाल, नितिन रावल और सुनील कुमार के ऊपर होने वाली है।

Asian Games 2023 के लिए भारतीय कबड्डी टीम इस प्रकार है:

पवन कुमार सेहरावत (कप्तान), नितेश कुमार, नवीन कुमार, सुरजीत सिंह, परवेश भैंसवाल, अर्जुन देशवाल, विशाल भारद्वाज, सुनील कुमार, आकाश शिंदे, नितिन रावल, असलम इनामदार और सचिन तंवर।

भारतीय टीम ने अभी तक 1990 से लेकर 2014 तक एशियाई खेलों में 7 बार गोल्ड मेडल जीता है। 2018 पहला मौका था जब भारतीय टीम स्वर्ण पदक जीतने में नाकाम हुई थी और टीम को कांस्य पदक से संतुष्ट करना पड़ा था। इसी वजह से पवन और टीम से उम्मीद की जा रही है कि वो 9 साल बाद एक बार फिर भारतीय कबड्डी टीम को गोल्ड मेडल जिताएंगे।

इसके अलावा भारतीय महिला कबड्डी टीम की बात करें तो एशियाई खेलों से पहले बहुत बड़ा झटका लगा है और प्रमुख रेडर सोनाली शिंगाटे चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। उनकी जगह मुस्कान मलिक को टीम में शामिल किया गया है। साथ ही Asian Games 2023 के लिए भारतीय टीम का कप्तान ऋतु नेगी और उपकप्तान प्रियंका पिलानिया को बनाया गया है। महिला टीम भी 9 साल बाद स्वर्ण पदक जीतने की कोशिश करने वाली हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now