Aslam Inamdar likely to miss Senior Nationals: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के स्टार खिलाड़ी और पुनेरी पलटन के कप्तान असलम इनामदार की वापसी के लिए चल रहा इंतजार और बढ़ चुका है। PKL के 10वें सीजन में अपनी कप्तानी में पुनेरी को चैंपियन बनाने वाले असलम एक और टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। घुटने की सर्जरी के बाद वापसी की कोशिश में लगे असलम फिलहाल मैट पर दिखाई नहीं देने वाले हैं। हाल ही में उत्तराखंड में नेशनल गेम्स में कबड्डी टूर्नामेंट खेला गया, लेकिन असलम इसमें हिस्सा नहीं ले पाए। महाराष्ट्र की टीम में उन्हें फिटनेस के कारण जगह नहीं मिली थी। अब वह 71वीं सीनियर नेशनल्स से भी बाहर हो चुके हैं।
घुटने की सर्जरी से वापसी कर रहे असलम ने मैट पर प्रैक्टिस तो शुरू कर दी है, लेकिन अभी उनके किसी टूर्नामेंट में खेलने की उम्मीद नहीं है। नेशनल गेम्स मिस करने के बाद उनके फैंस को उम्मीद थी कि वह सीनियर नेशनल में वापसी करेंगे, लेकिन अब इसमें से भी उनके बाहर होने पर उनके चाहने वालों को निराशा हाथ लगी है। असलम को मैट पर वापसी से पहले अपनी फिटनेस को पूरी तरह से सही करना होगा क्योंकि जल्दबाजी में वापसी करने से उन्हें दोबारा इंजरी हो सकती है और फिर उन्हें अधिक लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।
PKL 11 में सात मैच खेलकर ही चोटिल हो गए थे असलम
असलम की कप्तानी में पुनेरी ने 11वें सीजन में भी बेहतरीन शुरुआत की थी और ऐसा लग रहा था कि अपने टाइटल को डिफेंड करने के लिए वे मजबूत चुनौती पेश करेंगे। हालांकि, केवल सात मैच खेलने के बाद ही असलम चोटिल हो गए और फिर वह पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए। इन सात मैचों में उन्होंने 38 पॉइंट हासिल किए थे। असलम के चोटिल होने के बाद से ही पुनेरी का लय टूट गया और टीम के प्रदर्शन में काफी गिरावट देखने को मिली।
पुनेरी की टीम पूरे सीजन लय खोजती रह गई, लेकिन असलम की गैरमौजूदगी में टीम वापस ट्रैक पर नहीं आ पाई। सीजन के अंतिम चरण में बीसी रमेश को हटाकर अजय ठाकुर को टीम का नया कोच भी बनाया गया था। हालांकि, इन फैसलों का भी टीम के प्रदर्शन पर कोई खास प्रभाव देखने को नहीं मिला।