Bengal Warriors vs UP Yoddhas Head-to-Head record: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में 24 अक्टूबर को बंगाल वॉरियर्स और यूपी योद्धाज के बीच भिड़ंत होगी। बंगाल को सीजन के पहले मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ 39-34 से हार मिली थी। दूसरी तरफ यूपी ने सीजन की धमाकेदार शुरुआत करते हुए अब तक खेले अपने दोनों मैचों में जीत दर्ज की है।
बंगाल के लिए सीजन के पहले मैच में कप्तान फज़ल अत्राचली ने हाई फाइव लगाया था जो उनके लिए राहत की बात है। पूर्व कप्तान और स्टार रेडर मनिंदर सिंह पहले मैच में थोड़े फीके दिखे और केवल आठ प्वाइंट ही ले सके थे। हालांकि, नितिन ने सुपर-10 लगाते हुए संकेत दिए हैं कि इस सीजन मनिंदर को अकेले ही लड़ाई नहीं करनी पड़ेगी।
दूसरी ओर यूपी के लिए पिछला मैच शानदार रहा जिसमें उन्होंने बेंगलुरु बुल्स को धमाकेदार अंदाज में हराया। यूपी योद्धाज को बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ 57-36 से जीत मिली थी। इस मैच में उनके लिए कप्तान सुरेंदर गिल और भरत हूडा ने सुपर 10 लगाया था। इसके अलावा डिफेंस में समित सांगवान ने हाई 5 (9 टैकल पॉइंट्स) लगाते हुए बेहतरीन बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
अब बंगाल और यूपी के बीच Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में मैच का इंतजार है। यह एक जबरदस्त मुकाबला हो सकता है। इस मुकाबले से पहले हम आपको बताते हैं कि लीग इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच हुए मैचों में अब तक किसका पलड़ा भारी रहा है।
Pro Kabaddi League में बंगाल वॉरियर्स और यूपी योद्धाज में किसका पलड़ा है भारी?
Pro Kabaddi Leahue इतिहास में बंगाल वॉरियर्स और यूपी योद्धाज के बीच अब तक 14 मैच हुए हैं। बंगाल ने इसमें से पांच मैच जीते हैं तो वहीं यूपी को चार में जीत हासिल हुई है। दोनों टीमों के बीच अब तक पांच मैच टाई रह चुके हैं जो बताते हैं कि ये दोनों टीमें जब भिड़ती हैं तो मैच कितने करीबी होते हैं। इन दोनों टीमों के बीच हुई पिछली भिड़ंत 37-37 से टाई पर समाप्त हुई थी।
मैच - 14
बंगाल वॉरियर्स ने जीता - 5
यूपी योद्धाज ने जीता - 4
टाई - 5