Bengal Warriorz announced new Captain PKL 11: बंगाल वॉरियर्स ने प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के लिए अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है। फज़ल अत्राचली (Fazel Atrachali) को बंगाल ने PKL 11 के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी दी है और इसके साथ ही राइट कॉर्नर नितेश कुमार को उपकप्तान बनाया गया है।
30 सितंबर को मुंबई में बंगाल वॉरियर्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था, जिसमें नए कप्तान और उपकप्तान का ऐलान किया गया है। पूर्व कप्तान मनिंदर सिंह इस बार सिर्फ रेडर के तौर पर खेलने वाले हैं और उनके ऊपर कोई भी अतिरिक्त जिम्मेदारी नहीं होने वाली है। सीजन 7 और 2019 के बाद यह पहला मौका होगा जब मनिंदर सिंह टीम के कप्तान नहीं होने वाले हैं, लेकिन निश्चित तौर रेडिंग में उनसे काफी उम्मीद होने वाली है।
फज़ल अत्राचली और नितेश कुमार को बंगाल वॉरियर्स ने अगस्त में हुए Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के ऑक्शन में खरीदा था। इन दोनों खिलाड़ियों को लीडरशिप का काफी अनुभव है। फज़ल PKL में यू मुम्बा, गुजरात जायंट्स और पुनेरी पलटन की कप्तानी कर चुके हैं। दूसरी तरफ नितेश कुमार ने इससे पहले यूपी योद्धाज की कप्तानी की है।
फज़ल ने बतौर कप्तान पिछले दो सीजन में काफी अच्छा काम किया। एक तरफ वो पुणे को पहली बार फाइनल में लेकर गए थे, तो उनकी कप्तानी में गुजरात ने भी प्लेऑफ तक का सफर तय किया था। बंगाल को उनसे काफी उम्मीद होगी, क्योंकि 7वें सीजन में चैंपियन बनने के बाद से बंगाल ने पिछले तीन सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं किया। इस सीजन वो बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे।
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में कब है बंगाल वॉरियर्स का पहला मैच?
बंगाल वॉरियर्स को Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में अपना पहला मुकाबला 20 अक्टूबर को खेलना है। उनका सामना जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ हैदराबाद में होने वाला है। बंगाल टीम में इस बार अनुभव की कमी नहीं है। मनिंदर सिंह, फज़ल अत्राचली और नितेश कुमार के रूप में तीन अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं। इसके अलावा मयूर कदम, नितिन, पी राणे, वैभव गर्जे, एस विश्वास जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद हैं, जोकि जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए टीम के भरोसे पर खरा उतरना चाहेंगे।