PKL 11 में कौन करेगा बंगाल वॉरियर्स की कप्तानी? दिग्गज ने खुद किया बड़ा खुलासा 

PKL 11
PKL 11 के लिए बंगाल वॉरियर्स ने नहीं किया है अपने कप्तान का ऐलान (Photo: Fazel Atrachali)

Maninder Singh on Bengal Warriorz Captaincy PKL 11: प्रो कबड्डी लीग (PKL) की शुरुआत 18 अक्टूबर को होने वाली है। कुछ टीमों ने अपने कप्तान का ऐलान करना शुरू कर दिया है, लेकिन बंगाल वॉरियर्स ने अभी तक नहीं बताया है कि आगामी सीजन में उनकी कप्तानी कौन करेगा। दिग्गज खिलाड़ी मनिंदर सिंह ने इस बीच इशारों-इशारों में साफ कर दिया कि वॉरियर्स की कप्तानी कौन करने वाला है।

PKL के पिछले कुछ सीजन में मनिंदर सिंह ने ही बंगाल वॉरियर्स की कप्तानी की है, लेकिन लग रहा है कि इस सीजन नया कप्तान देखने को मिल सकता है। मनिंदर ने PKL 11 शुरू होने से पहले Sportskeeda Hindi को इंटरव्यू दिया और जब उनसे टीम की कप्तानी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ किया कि वो फज़ल अत्राचली को कप्तान बनते हुए देखना चाहते हैं।

उन्होंने कहा,

"मैंने तो कहा है फज़ल अत्राचली को ही कप्तान बनाया जाए और यह फैसला टीम के लिए भी अच्छा रहेगा। एक रेडर जब कप्तान होता है और वो आउट होता है तो मैट पर टीम अकेली हो जाती है। फज़ल के आने से यह दिक्कत हमारी दूर हो गई है और हम भी उनका पूरा साथ देंगे। मैंने फज़ल को बोला है कि आप ही कप्तान बनेंगे और हम आपके साथ खड़े हैं।"

मनिंदर सिंह एक रेडर हैं और आमतौर पर देखा गया है कि कप्तान एक डिफेंडर हो तो वो टीम को बेहतर तरीके से संभाल सकता है। खुद फज़ल ने यह काम पिछले कुछ सीजन में शानदार तरीके से किया है। इसके अलावा मनिंदर सिंह मानते हैं कि फज़ल कप्तानी करते हैं तो वो खुलकर खेल पाएंगे और उनके ऊपर से दबाव भी कम होगा।

PKL 11 में कप्तानी का दबाव हटने को लेकर PKL के दूसरे सबसे सफल रेडर ने कहा,

"इससे काफी ज्यादा फर्क पड़ता है। आपको रेड करनी है और फिर टीम को भी संभालना है। टीम को समझाना पड़ता था कि कब क्या करना है। अब ऐसा नहीं है, मेरा ध्यान सिर्फ रेडिंग पर होगा और मेरे पीछे फज़ल अपने आप टीम को संभालते हुए रणनीति बनाएंगे। मुझे इतनी चिंता नहीं रहेगी और मैं खुलकर खेल पाऊंगा, जैसे मैं पहले खेला करता था।"

PKL 11 में एक बार फिर बंगाल वॉरियर्स के लिए खेलेंगे मनिंदर सिंह

मनिंदर सिंह Pro Kabaddi League के 5वें सीजन में पहली बार बंगाल वॉरियर्स के लिए खेले थे और इसके बाद से वो लगातार इसी टीम के लिए खेले हैं। पिछले दो सीजन में बंगाल वॉरियर्स ने मनिंदर सिंह को रिलीज कर दिया था, लेकिन ऑक्शन में उन्होंने अपने स्टार रेडर को फिर से खरीदा।

PKL 11 ऑक्शन में बंगाल ने FBM कार्ड का इस्तेमाल करते हुए मनिंदर सिंह को 1.15 करोड़ रुपये में खरीदा। बंगाल में एक बार फिर वापसी करने के बाद मनी भी काफी ज्यादा खुश हैं और उन्होंने इसे अपना परिवार बताया। मनिंदर ने कहा,

"मैं काफी ज्यादा खुश हूं और यह घर की टीम है। कई सीजन से मैं उनके लिए ही खेल रहा हूं, तो ऐसा लग रहा है कि घर से वापस घर पर ही आया हूं। मुझे यहां काफी कॉन्फिडेंस मिलता है और उन्हें पता है कि मुझे किस चीज़ की जरूरत है और किसकी नहीं। मैंने किसी और टीम में जाने के बारे में सोचा ही नहीं। कोच के साथ प्लानिंग थी कि इस बार अच्छी टीम बनानी है और अगर मुझे PKL 11 के लिए रिटेन कर लिया होता तो हमारे पास इतने पैसे नहीं बचते कि हम अच्छी टीम बना पाते। इसी वजह से नितिन और युवा खिलाड़ियों को रिटेन किया गया और मेरे ऊपर FBM कार्ड का इस्तेमाल किया गया।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now