Fazel Atrachali Joined Bengal Warriorz Squad Ahead of PKL 11: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में ईरानी डिफेंडर फज़ल अत्राचली बंगाल वॉरियर्स के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे। डिफेंस के सुल्तान PKL 11 के लिए बंगाल वॉरियर्स से जुड़ गए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शानदार डायलॉग के साथ बॉलीवुड स्टाइल में एंट्री की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया।
बंगाल वॉरियर्स द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में फज़ल अत्राचली अपने टीम के साथी खिलाड़ी के साथ दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान क्रिकेट खेलते समय डिफेंसिव शॉट लगाने के बाद फज़ल एंट्री करते हैं और अपने साथी खिलाड़ी से "मुझसे अच्छा डिफेंस करते हो क्या?" कहते दिखाई दे रहे हैं। फज़ल के बंगाल वॉरियर्स से जुड़ने के बाद उनके फैंस इस नई जोड़ी को लेकर बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं।
आप बंगाल वॉरियर्स द्वारा शेयर किया गया वीडियो यहां देख सकते हैं:
इस बीच उनके द्वारा हिंदी में बोले गए डायलॉग को लेकर भी काफी चर्चा बनी हुई है, क्योंकि वह मूलरूप से ईरानी हैं। फज़ल अब बंगाल वॉरियर्स के स्टार रेडर मनिंदर सिंह के साथ मैट पर नजर आएंगे। वहीं, स्टार डिफेंडर के टीम से जुड़ने के बाद फैंस को PKL 11 में टीम से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है।
आपको बता दें कि फज़ल अत्राचली को PKL 11 ऑक्शन में बंगाल वॉरियर्स टीम ने 50 लाख रूपए में खरीदा था। इससे पहली बीते Pro Kabaddi League सीजन-10 में फज़ल अत्राचली को बतौर कप्तान गुजरात जायंट्स के लिए खेलते देखा गया था, जहां वो अपनी टीम को प्लेऑफ तक लेकर गए थे।
PKL 11 में भी जलवा बिखेरना चाहेंगे लीग इतिहास के सबसे सफल डिफेंडर
फज़ल अत्राचली Pro Kabaddi League इतिहास में सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं। फज़ल ने इस दौरान अपने लीग करियर में कुल 169 मैच खेलते हुए 28 सुपर टैकल और 29 हाई-फाइव के साथ कुल 486 टैकल पॉइंट्स हासिल किए हैं। वहीं, बीते PKL 10 के आंकड़ों की बात करें तो फज़ल अत्राचली ने कुल 23 मैचों में 62 टैकल पॉइंट्स दर्ज किए थे।
फज़ल अपने PKL करियर में सीजन-2 से लेकर अभी तक यू मुम्बा, पटना पाइरेट्स, पुनेरी पलटन और गुजरात जायंट्स टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। इस दौरान वह यू मुम्बा (सीजन-2) और पटना पाइरेट्स (सीजन-4) के लिए कुल दो बार Pro Kabaddi League खिताब जीत चुके हैं और दो बार बेस्ट डिफेंडर भी बन चुके हैं। ईरानी खिलाड़ी की नज़र PKL 11 में भी अपने दमदार डिफेंस का जलवा दिखाने की होगी।