3 मौजूदा बड़े खिलाड़ी जो दो अलग टीमों के लिए जीत चुके हैं Pro Kabaddi League का खिताब 

3 players won pro kabaddi league titles for two different teams featuring maninder singh
दो अलग-अलग टीमों के लिए PKL खिताब जीतने वाले खिलाड़ी (Photo Credit: Instagram/@ fazelatrachali_kabaddi, @)manikabaddi13

Current Players won PKL Trophy different Teams: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन-11 की शुरुआत 18 अक्टूबर से होने जा रही है। ऐसे में सभी टीमें खिताबी जीत को लेकर अपनी-अपनी तैयारियों में जोरदार तरीके से जुटी हुई हैं। ऐसे में एक ओर जहां कुछ खिलाड़ी अपनी पहली खिताबी जीत की तलाश कर रहे हैं, वहीं कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो Pro Kabaddi League हैट्रिक लगाने को बेताब हैं। ऐसे में आज हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो दो अलग-अलग टीमों के लिए Pro Kabaddi League जीत चुके हैं।

Pro Kabaddi League में दो टीमों के लिए ट्रॉफी जीत चुके हैं यह 3 खिलाड़ी

3. विजय मलिक

ऑलराउंडर विजय मलिक Pro Kabaddi League सीजन-11 में तेलुगु टाइटंस के लिए खेलते नजर आएंगे। विजय मलिक अपने PKL करियर में दो अलग-अलग टीमों के लिए खिताब जीत चुके हैं। PKL सीजन-5 में पटना पाइरेट्स और PKL 8 में दबंग दिल्ली केसी के लिए खेलते हुए विजय मलिक PKL ट्रॉफी जीत चुके हैं। इस दौरान PKL 5 में पटना पाइरेट्स के लिए खेलते हुए विजय ने कुल 64 प्वाइंट हासिल किए थे। वहीं, सीजन-8 में विजय के नाम 23 मैचों में कुल 162 प्वाइंट दर्ज थे।

2. फज़ल अत्राचली

Pro Kabaddi League इतिहास के सर्वश्रेष्ठ डिफेंडरों में शुमार फज़ल अत्राचली दो अलग-अलग टीमों के लिए PKL ट्रॉफी जीतने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं। इस दौरान फज़ल ने सबसे पहले PKL सीजन-2 में यू मुम्बा और PKL सीजन-4 में पटना पाइरेट्स की ओर से खेलते हुए खिताबी जीत हासिल की थी। इस दौरान फज़ल अत्राचली ने PKL के दूसरे सीजन में महज 5 मुकाबले खेलते हुए कुल 12 प्वाइंट हासिल किए थे तथा PKL 4 में पटना पाइरेट्स के लिए खेलते हुए 16 मैचों में 52 प्वाइंट हासिल करने के साथ वह सीजन के बेस्ट डिफेंडर खिलाड़ी भी थे। PKL 11 में फज़ल बंगाल वॉरियर्स के लिए खेलते नजर आएंगे।

1. मनिंदर सिंह

PKL सीजन-5 से लेकर लगातार अभी तक बंगाल वॉरियर्स टीम का हिस्सा रेडर मनिंदर सिंह लीग इतिहास में दो अलग-अलग टीमों के लिए PKL ट्रॉफी जीत चुके हैं। मनिंदर सिंह PKL के पहले सीजन की विजेता जयपुर पिंक पैंथर्स और PKL 7 की विजेता बंगाल वॉरियर्स टीम का हिस्सा रह चुक हैं। जयपुर पिंक पैंथर्स के साथ अपने लीग करियर की शुरुआत के बाद से मनिंदर लगातार बंगाल वॉरियर्स के लिए खेलते नजर आ रहे हैं। मनिंदर ने PKL सीजन-1 के 16 मुकाबले में कुल 137 प्वाइंट और PKL 7 में 20 मुकाबले खेलते हुए कुल 205 प्वाइंट हासिल किए थे।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now