Bengal Warriorz Probable Playing 7 First Match PKL 11: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) की पूर्व चैंपियन बंगाल वॉरियर्स इस बार PKL 11 में और अधिक मजबूती के साथ उतरने जा रही है। PKL 11 में बंगाल वॉरियर्स अपना पहला मुकाबला रविवार 20 अक्टूबर को जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ खेलेगी। ऐसे में PKL 11 ऑक्शन से लेकर रिटेन खिलाड़ियों के रूप में बंगाल वॉरियर्स ने एक बेहतरीन स्क्वाड बनाने में सफलता हासिल की है।
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के मद्देनजर बंगाल वॉरियर्स को खिताब जीतने के प्रबल दावेदार के रूप में बताया जा रहा है। बंगाल वॉरियर्स PKL 10 के प्रदर्शन की बात करें तो वो प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गए थेे। हालांकि, इस बार PKL 11 में बंगाल वॉरियर्स की स्थिति बेहद मजबूत नजर आ रही है। बता दें कि, बंगाल वॉरियर्स ने PKL 11 के लिए लीग इतिहास के सबसे सफल डिफेंडर फज़ल अत्राचली को अपना कप्तान नियुक्त किया है।
फज़ल के अलावा बीते सीजन बंगाल वॉरियर्स की कप्तानी करने वाले स्टार रेडर मनिंदर सिंह भी टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में मनिंदर सिंह ने खुद ही फज़ल को उनके अनुभव के आधार पर कप्तान बनाए जाने की वकालत की थी। बंगाल वॉरियर्स के फैंस PKL 11 मुकाबलों के दौरान फज़ल और मनिंदर के रूप में स्टार रेडर-डिफेंडर जोड़ी को मैट पर देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। फिलहाल, बंगाल वॉरियर्स से जुड़ा मुख्य चर्चा का विषय यह बना हुआ है कि PKL 11 के अपने पहले मैच के लिए कौन-कौन से खिलाड़ियों को प्लेइंग-7 का हिस्सा बनाया जाएगा।
Pro Kabaddi League 11 के लिए बंगाल वॉरियर्स का स्क्वाड
PKL 11 में कई अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं। इसमें बतौर रेडर मनिंदर सिंह, अर्जुन राठी, विश्वास एस, प्रणय राने, महारूद्र गर्जे, नितिन कुमार चिया-मिंग चांग, आकाश बी चव्हाण और सुशील काम्बरेकर का नाम दर्ज है। इसी के साथ ही डिफेंडर के रूप में फज़ल अत्राचली, नितेश कुमार, प्रवीण ठाकुर, मयूर कदम, मंजीत हेम राज, वैभव गर्जे, दीप कुमार, संभाजी वाबले, श्रेयस, आदित्य एस शिंदे, दीपक अर्जुन शिंदे और यश मलिक तथा इकलौते ऑलराउंडर सागर कुमार का नाम शामिल है।
Pro Kabaddi League सीजन 11 के लिए बंगाल वॉरियर्स की संभावित प्लेइंग 7 पर नजर
फज़ल अत्राचली (कप्तान और लेफ्ट कॉर्नर), मनिंदर सिंह (रेडर), नितिन कुमार (राइट रेडर), वैभव गर्जे (राइट कवर), श्रेयस (लेफ्ट कवर), अर्जुन राठी (रेडर) और नितेश कुमार (राइट कॉर्नर)।