Bengal Warriorz Nitin Kumar Ruled Out From PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में प्लेऑफ में जाने के लिए जूझ रही बंगाल वारियर्स की टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। टीम के युवा रेडर और इस सीजन टीम के लिए सबसे ज्यादा रेड पॉइंट लेने वाले नितिन कुमार धनकड़ इंजरी की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। नितिन इंजरी की वजह से ही हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ मुकाबला नहीं खेल पाए थे और अब खबर आ रही है कि वो पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। वहीं उनकी जगह आर सुंदरशिवा को टीम में शामिल किया गया है।
नितिन ने अपना आखिरी मैच इस पीकेएल सीजन पटना पाइरेट्स के खिलाफ खेला था। इसके बाद हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ वो नहीं खेल पाए थे और टीम को इसमें जीत मिली थी। इसके बाद अब खबर आ रही है कि वो टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों में भी नहीं खेल पाएंगे। बंगाल वारियर्स की तरफ से इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी गई।
बंगाल वारियर्स की तरफ से बताया गया कि नितिन अब आगे के मैचों में नहीं खेल पाएंगे। उन्हें लेकर फ्रेंचाइजी ने कहा,
इंजरी की वजह से नितिन कुमार प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं। हम उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं और उन्हें दोबारा मैट पर देखने की उम्मीद करते हैं।
बंगाल वारियर्स ने नितिन कुमार के रिप्लेसमेंट का किया ऐलान
आपको बता दें कि बंगाल वारियर्स के लिए इस पीकेएल सीजन नितिन कुमार ने ही सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया था। मनिंदर सिंह चल नहीं रहे थे और ऐसे में उन्होंने काफी अच्छी तरह से रेडिंग की जिम्मेदारी को संभाला था। नितिन ने कुल मिलाकर 14 मैच खेले थे और इस दौरान 118 रेड पॉइंट हासिल किए थे। टीम के लिए कई मैचों में उन्होंने अकेले ही संघर्ष किया था।
बंगाल वारियर्स ने नितिन कुमार के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है। उनकी जगह तमिलनाडु के युवा रेडर आर सुंदरशिवा को टीम में शामिल किया गया है। पीकेएल ऑक्शन में वो अनसोल्ड रहे थे लेकिन अब उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में जगह मिली है।
बंगाल वारियर्स का प्रदर्शन इस पीकेएल उतना ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। टीम ने अभी तक कुल मिलाकर 15 मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 4 ही मैचों में जीत मिली है और 9 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दो मैच टाई रहे हैं। अभी अंक तालिका में बंगाल की टीम 10वें पायदान पर है।