Bengaluru Bulls 7th Defeat In PKL 11: प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में परदीप नरवाल की बेंगलुरू बुल्स को एक और हार का सामना करना पड़ा है। जयपुर पिंक पैंथर्स ने बेंगलुरू बुल्स को 39-32 से हरा दिया। इस तरह बुल्स को इस सीजन सातवीं हार का सामना करना पड़ा। परदीप नरवाल इंजरी की वजह से इस मैच में नहीं खेल रहे थे। टीम के लिए अजिंक्य पवार ने 9 पॉइंट लिए लेकिन उन्हें बाकी प्लेयर्स का साथ नहीं मिला। जबकि दूसरी तरफ जयपुर के लिए अर्जुन देशवाल ने 19 पॉइंट्स हासिल किए।
बेंगलुरू बुल्स ने काफी धमाकेदार आगाज किया। उन्होंने पहले 10 मिनट के अंदर ही जयपुर पिंक पैंथर्स को ऑल आउट कर दिया। इसी वजह से उन्हें 5 पॉइंट की बढ़त मिल गई। बेंगलुरू बुल्स के लिए उनके दोनों रेडर्स अजिंक्य पवार और जतिन पॉइंट्स ला रहे थे। जबकि जयपुर के लिए केवल अकेले अर्जुन देशवाल ही रेडिंग में पॉइंट्स ले रहे थे। हालांकि जैसे -जैसे मैच आगे बढ़ता गया वैसै वैसे जयपुर की टीम ने लय पकड़ ली और पहला हाफ खत्म होने के ठीक पहले बुल्स को ऑल आउट के करीब ढकेल दिया। अगर उन्होंने तीन सुपर टैकल नहीं किए होते तो टीम ऑल आउट हो जाती। हालांकि पहला हाफ खत्म होने तक टीम एक पॉइंट से आगे रही।
दूसरे हाफ में आकर एक बार फिर ढेर हो गई बेंगलुरू बुल्स
दूसरे हाफ की शुरुआत में ही जयपुर पिंक पैंथर्स ने बेंगलुरू बुल्स को ऑल आउट करके मुकाबला एकदम बराबरी पर ला खड़ा किया। बेंगलुरू बुल्स के साथ इस सीजन दिक्कत यह रही है कि वो शुरूआत में तो काफी अच्छा खेलते हैं लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता जाता है, उनकी पकड़ ढीली होती जाती है। इस मैच में भी वैसा ही होता हुआ दिखा। अच्छी खासी लीड लेने के बावजूद टीम ने उसे सेकेंड हाफ में आकर गंवा दिया।
बेंगलुरू बुल्स का डिफेंस उतना बेहतर नहीं कर पा रहा था। सेकेंड हाफ में अजिंक्य पवार को अपने डिफेंस का उतना सपोर्ट नहीं मिला। वहीं दूसरी तरफ अर्जुन देशवाल को किसी दूसरे रेडर्स का सपोर्ट नहीं मिल रहा था। वो अकेले दम पर टीम को आगे लेकर जा रहे थे। हालांकि उनका डिफेंस जरूर अच्छा काम कर रहा था। बुल्स की टीम आखिरी 5 मिनट में आकर ऑल आउट हो गई और यहां से उनके वापसी की उम्मीद भी खत्म हो गई।