Pardeep Narwal Bengaluru Bulls Another Defeat PKL 11 : परदीप नरवाल की बेंगलुरु बुल्स को प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में एक और हार का सामना करना पड़ा है। यू-मुम्बा ने 34-32 के अंतर से बेंगलुरु बुल्स को हरा दिया। इस मैच में परदीप नरवाल ने 6 पॉइंट लिए और एक समय टीम को जीत के मुहाने पर ला खड़ा किया था लेकिन आखिर में डिफेंस में की गई गलतियों की वजह से टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा।
हर बार की तरह इस मैच में भी बेंगलुरु बुल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। परदीप नरवाल एक बार फिर पॉइंट नहीं ला पा रहे थे। वहीं यू मुम्बा ने इस मुकाबले में राइट रेडर स्टुअर्ट सिंह को मौका दिया। उन्होंने आमिरमोहम्मद जफरदानेश की जगह मौका दिया गया था जो लगातार फ्लॉप हो रहे थे। हालांकि स्टुअर्ट भी कुछ खास प्रभावित नहीं कर पाए लेकिन अजीत चौहान अपने पुराने लय में नजर आ रहे थे। उन्होंने एक ही रेड में बेंगलुरु बुल्स की पूरी टीम को धराशायी कर दिया। इस तरह यू मुम्बा ने बेंगलुरु बुल्स को ऑल आउट करके दोगुने से ज्यादा की बढ़त बना ली। पहले हाफ में यू मुम्बा की टीम 18-10 से आगे रही।
बुल्स के लिए डिफेंस में अरुलनंथाबाबू ने जरुर बेहतरीन प्रदर्शन किया और 4 पॉइंट लिए लेकिन उन्हें बाकी खिलाड़ियों का साथ नहीं मिला। नितिन रावल इस मैच में सिर्फ 2 पॉइंट ले पाए और इसका खामियाजा बेंगलुरु बुल्स की टीम को भुगतना पड़ा। नितिन रावल इस सीजन सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी थे लेकिन उनका ना चलना बुल्स को भारी पड़ गया।
बेंगलुरु बुल्स ने गंवाया जीता हुआ मुकाबला, आखिरी मिनट में डिफेंस से हुई गलती
यू मुम्बा के लिए स्टुअर्ट सिंह के अलावा बाकी खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा। टीम के हर एक खिलाड़ी ने पॉइंट लिए। हालांकि मैच में जब 6 मिनट का समय बचा तब बेंगलुरु बुल्स के लिए सुशील ने सुपर रेड करके मुकाबला रोमांचक बनाने की कोशिश की। इसके बाद परदीप नरवाल ने अपना जादू दिखाया। यू मुम्बा के जब दो रेडर मैट पर बचे थे, तब उन्होंने दोनों रेडर्स को आउट करके यू मुम्बा को ऑल आउट दे दिया और बेंगलुरु बुल्स ने मैच में वापसी कर ली। 37वें मिनट तक मुकाबला 37-37 से बराबरी पर था। एक समय बुल्स मैच जीतती हुई दिख रही थी लेकिन आखिरी मिनट में डिफेंस में हुई गलती की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा।