Pardeep Narwal Created History: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के छठे मैच में जरूर बेंगलुरु बुल्स को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम के कप्तान परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) ने इतिहास रच दिया है। डुबकी किंग ने इस लीग में 1700 रेड पॉइंट्स पूरे कर लिए हैं और 10 सालों के इतिहास में यह कारनामा करने वाले वो पहले खिलाड़ी बने हैं।
बेंगलुरु बुल्स और गुजरात जायंट्स के बीच PKL 11 का छठा मुकाबला हैदराबाद में खेला गया। इस मैच से पहले परदीप के 1693 रेड पॉइंट्स थे और उन्हें 7 पॉइंट्स की दरकार थी। परदीप ने पहले हाफ में नीरज-डी बालाजी को एक ही रेड में आउट किया और इसी के साथ इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया। उन्होंने यह काम 172 मैचों में किया है।
Pro Kabaddi League में परदीप नरवाल के नाम 172 मैचों में 1711 पॉइंट्स हैं। उन्होंने 1702 पॉइंट्स रेडिंग और 9 पॉइंट्स टैकल के जरिए हासिल किए हैं। उन्होंने 85 सुपर 10 लगाए हैं और इसी के साथ वो 104 सुपर रेड भी लगा चुके हैं। इस लीग के 10 सालों के इतिहास में उनसे ज्यादा पॉइंट्स किसी भी खिलाड़ी के नहीं हैं।
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में कैसा रहा है बेंगलुरु बुल्स का प्रदर्शन?
बेंगलुरु बुल्स की शुरुआत Pro Kabaddi League 2024 में बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही है। उन्होंने अभी तक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। पहले मैच में उन्हें तेलुगु टाइटंस ने 37-29 और दूसरे मैच में गुजरात जायंट्स ने 36-32 से हराया। उनके दो मैचों के बाद एक अंक है।
टीम के कप्तान परदीप नरवाल भी अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। दो मैचों के बाद उनके सिर्फ 12 पॉइंट्स हैं और वो एक भी सुपर 10 इन दोनों मैचों में नहीं लगा पाए हैं। गुजरात जायंट्स के खिलाफ पहले हाफ में परदीप नरवाल ने लय में वापसी के संकेत दिए थे और 8 पॉइंट्स स्कोर किए थे। हालांकि, दूसरे हाफ में वो बुरी तरह फ्लॉप हुए और सिर्फ एक पॉइंट हासिल कर पाए। उनका अगला मैच 22 अक्टूबर को यूपी योद्धाज के खिलाफ है, देखना होगा कि परदीप अपनी टीम को पहली जीत दिला पाते हैं या नहीं।