Pro Kabaddi League 21 October Match Details : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में सोमवार को भी दो धमाकेदार मैच होंगे। इस दौरान कई सारे बेहतरीन खिलाड़ी एक्शन में नजर आएंगे। हर टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद हैं और इसी वजह से फैंस को शानदार मैच देखने को मिल सकते हैं। कुछ टीम अपना पहला मैच खेल चुकी हैं तो कुछ टीम ऐसी हैं जो अपने सीजन का आगाज करेंगी।
Pro Kabaddi League के चौथे दिन नवीन कुमार और भरत की टक्कर
सोमवार को पहला मुकाबला यूपी योद्धा और दबंग दिल्ली के बीच खेला जाएगा। यानि एक तरफ नवीन कुमार होंगे तो दूसरी तरफ भरत हूडा होगें। एक तरफ आशु मलिक होंगे तो दूसरी तरफ सुरेंदर गिल होंगे। डिफेंस में भी सुमित सांगवान, साहुल कुमार vs विक्रांत, आशीष योगेश होने वाला है। ये खिलाड़ी अपने दम पर मैच को जिताने की क्षमता रखते हैं, इसी वजह से काफी रोमांचक मुकाबला हो सकता है। दबंग दिल्ली की टीम अपना पहला मुकाबला जीत चुकी है। ऐसे में उनका कॉन्फिडेंस काफी ज्यादा हाई होगा और वो लगातार दूसरी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेंगे। वहीं यूपी योद्धा की टीम इस सीजन पहली बार मैट पर उतरेगी। इस बार उनके पास परदीप नरवाल और नितेश कुमार जैसे खिलाड़ी नहीं हैं। ऐसे में उनके परफॉर्मेंस पर भी सबकी काफी निगाहें रहेंगी।
दूसरे मुकाबले में पटना पाइरेट्स और पुनेरी पलटन का होगा आमना-सामना
दूसरा मुकाबला पुनेरी पलटन और पटना पाइरेट्स के बीच खेला जाएगा। पुनेरी पलटन ने सीजन का आगाज जीत के साथ किया है। उन्होंने अपने पहले मैच में हरियाणा स्टीलर्स की टीम को हराया। पुणे ने जहां पिछले सीजन खत्म किया था, वहीं से इस साल आगाज किया है। वो उसी अंदाज में खेल रहे हैं, जैसा पिछले सीजन खेला था। इसी वजह से उन्हें हराना आसान नहीं होगा। दूसरी तरफ पटना पाइरेट्स सीजन का पहला मैच खेलेगी तो उनके मन में कई तरह की आंशकाएं होंगी। इसी वजह से इस मुकाबले में पुनेरी पलटन का पलड़ा थोड़ा भारी दिखाई दे रहा है। हालांकि पटना में भी कई जबरदस्त खिलाड़ी हैं लेकिन अभी उनके पास उतना अनुभव नहीं है। इस चीज का नुकसान तीन बार की चैंपियन टीम को हो सकता है।