Bengaluru Bulls Raider Ajinkya Pawar Big Record : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में बेंगलुरू बुल्स का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। टीम लगातार मुकाबले हार रही है। मंगलवार को टीम को जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा है। टीम सात पॉइंट के अंतर से यह मुकाबला हार गई। हालांकि उनके रेडर अजिंक्य पवार ने जरूर एक बड़ा रिकॉर्ड इस मैच में अपने नाम कर लिया। अजिंक्य पवार ने इस मैच में 9 रेड पॉइंट हासिल किए और इसके साथ ही प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में अपने 500 रेड पॉइंट भी पूरे कर लिए।
अजिंक्य पवार ने Pro Kabaddi League में पूरे किए 500 रेड पॉइंट्स
जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ मैच से दिग्गज रेडर परदीप नरवाल बाहर हो गए। इंजरी की वजह से वो इस मैच में नहीं खेल पाए। खबर है कि परदीप नरवाल काफी समय के लिए बाहर हो सकते हैं। इसी वजह से रेडिंग में काफी ज्यादा जिम्मेदारी अजिंक्य पवार के ऊपर आ गई। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया। अजिंक्य पवार ने 16 रेड में 9 पॉइंट हासिल किए और इसके साथ ही पीकेएल में अपने 500 रेड पॉइंट भी पूरे कर लिए। अजिंक्य पवार ने यह कारनामा अपने 102वें मैच में किया। अब वो पीकेएल में 500 रेड पॉइंट्स हासिल करने वाले 24वें खिलाड़ी बन गए हैं।
परदीप नरवाल के नाम है पीकेएल में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट का रिकॉर्ड
आपको बता दें कि प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल करने का रिकॉर्ड बेंगलुरू बुल्स के ही परदीप नरवाल के नाम है। उन्होंने अपने करियर में अभी तक 177 मैचों में 1727 रेड पॉइंट्स हासिल किए हैं। इस मामले में कोई दूसरा रेडर उनके आस-पास भी नहीं है। दूसरे नंबर पर मौजूद मनिंदर सिंह उनसे काफी ज्यादा पीछे हैं। मनिंदर सिंह ने अभी तक 150 मैचों में 1476 रेड पॉइंट्स हासिल किए हैं।
बेंगलुरू बुल्स की अगर बात करें तो इस सीजन उन्होंने 9 मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 2 ही मैच जीते हैं और 7 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। टीम अंक तालिका में 11वें पायदान पर है। बुल्स की टीम मैच की शुरुआत में तो अच्छा खेल दिखाती है लेकिन उसके बाद पूरी तरह से बिखर जाती है।