Bengaluru Bulls vs Patna Pirates Starting 7 Update : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में बेंगलुरू बुल्स और पटना पाइरेट्स के बीच सीजन का 64वां मैच खेला जाएगा। इस दौरान बेंगलुरू बुल्स ने अपनी स्टार्टिंग सेवन में बड़ा बदलाव किया है, जबकि पटना पाइरेट्स ने बड़ा फैसला लेते हुए कोई चेंज नहीं किया है।
बेंगलुरू बुल्स की स्टार्टिंग सेवन में एक बड़ा बदलाव
बेंगलुरू बुल्स को अपने पिछले मुकाबले में महज एक पॉइंट के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। परदीप नरवाल ने पिछले मुकाबले में सुपर-10 लगाया था। हालांकि इस मैच के लिए एक बदलाव उन्होंने अपनी स्टार्टिंग सेवन में किया है। सुशील को ड्रॉप करके जतिन को टीम में लाया गया है। हालांकि सुशील का प्रदर्शन पिछले मैच में अच्छा रहा था लेकिन इसके बावजूद उन्हें स्टार्टिंग सेवन में जगह नहीं मिली है।
पटना पाइरेट्स के खिलाफ मैच के लिए बेंगलुरू बुल्स की स्टार्टिंग सेवन
परदीप नरवाल (कप्तान), जतिन, प्रतीक, नितिन रावल, सनी, अजिंक्य पवार और सौरभ नांदल।
पटना पाइरेट्स ने अपने विनिंग कॉम्बिनेशन को रखा बरकरार
तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स ने अपनी प्लेइंग सेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। जिस टीम ने पिछले मैच में जीत हासिल की थी, उन्हें ही बरकरार रखा गया है। पटना ने विनिंग कॉम्बिनेशन से कोई छेड़छाड़ नहीं किया है। आइए जानते हैं कि पटना के लिए कौन-कौन से प्लेयर स्टार्टिंग सेवन का हिस्सा हैं।
बेंगलुरू बुल्स के खिलाफ मैच के लिए पटना पाइरेट्स की स्टार्टिंग सेवन
अंकित, देवांक, अयान, संदीप, दीपक, अरकाम शेख और शुभम शिंदे।
अगर दोनों ही टीमों के परफॉर्मेंस की बात करें तो इस सीजन कहानी काफी अलग रही है। बेंगलुरू बुल्स को जहां लगातार हार का सामना करना पड़ा है तो पटना पाइरेट्स ने कई मैच जीतकर खुद को प्लेऑफ की रेस में बनाए रखा है। पटना पाइरेट्स ने अभी तक 10 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 6 मैचों में जीत मिली है और 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम अंक तालिका में चौथे पायदान पर है। पटना की टीम प्लेऑफ में जाने की प्रबल दावेदार है। वहीं बेंगलुरू बुल्स की टीम लगातार मुकाबले हारकर निचले पायदान पर है।