'PKL ने गांव के खिलाड़ियों को...',बॉक्सिंग स्टार नीरज गोयत ने Pro Kabaddi League को लेकर दिया बड़ा बयान

Source pr agency image
मुक्केबाज नीरज गोयत Source pr agency image

Boxing star Neeraj Goyat statement: पेशेवर मुक्केबाज नीरज गोयत ने हरियाणा स्टीलर्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच हुए प्रो कबड्डी लीग मैच से पहले आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीकेएल को लेकर अपनी खुशी जाहिर की। हरियाणा के इस अनुभवी मुक्केबाज ने कॉन्फ्रेंस के बाद हरियाणा स्टीलर्स के कप्तान जयदीप दहिया और मुख्य कोच मनप्रीत सिंह के साथ एक समारोह में भी भाग लिया।

नीरज गोयत ने कबड्डी के विकास और ग्रामीण एथलीटों पर इसके प्रभाव पर अपने विचार साझा करते हुए कहा, "हमारा देश विभिन्न खेलों में स्वर्ण पदक हासिल करना जारी रखे हुए हैं। कबड्डी तो हमारी संस्कृति में गहराई से समाया हुआ है। प्रो कबड्डी लीग पिछले 11 वर्षों में पूरी तरह बदल गया है। लीग ने महत्वाकांक्षी खिलाड़ियों के लिए अवसर पैदा किए हैं जिन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वे अपने छोटे शहर या क़स्बे की सीमाओं से परे जा सकते हैं।"

"PKL ने ग्रामीण एथलीटों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई है"

नीरज गोयत ने इस बात पर भी जोर दिया कि कैसे प्रो कबड्डी लीग ने ग्रामीण एथलीटों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई है। उन्होंने कहा, "ये खिलाड़ी अब न केवल प्रमुख शहरों में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं, बल्कि विभिन्न देशों में अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसर प्राप्त कर रहे हैं। लीग ने उन्हें नाम और वित्तीय स्थिरता दोनों प्रदान की है।"

जब उनसे पूछा गया कि यदि वे कबड्डी खेलते तो किस पोजीशन पर खेलते, तो गोयत ने अपने लड़ाकू स्वभाव को आगे लाते हुए कहा, : "मैं डिफेंडर होता, लेकिन मैं एक ऐसा खिलाड़ी होता जो काउंटर-अटैक में भी उतना ही अच्छा हो। डिफेंस महत्वपूर्ण है, लेकिन मजबूत काउंटर गेम होना भी उतना ही महत्वपूर्ण है।"

Source pr agency image
Source pr agency image

हरियाणा स्टीलर्स की प्रशंसा करते हुए गोयत ने कहा, "कबड्डी के प्रति हरियाणा स्टीलर्स की प्रतिबद्धता सराहनीय है। इस तरह का समर्पण और अनुशासन ही खेल को आगे बढ़ाता है और मैं हमेशा अपनी पसंदीदा टीम का समर्थन करने के लिए मौजूद रहता हूं।"

पीकेएल के इस उच्च-दांव वाले मैच में इस चैंपियन मुक्केबाज की उपस्थिति विभिन्न खेल विधाओं के बढ़ते अंतर्संबंध और भारत में एथलेटिक उत्कृष्टता की साझा भावना को दर्शाती है।

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications