भारतीय बॉक्सर ने अमेरिका की धरती पर लहराया भारत का परचम, दुश्मन को एकतरफा मैच में हराया

Neeraj Goyat, Whindersson Nunes, Netflix Event,
नीरज गोयत बॉक्सिंग की दुनिया में जाना-माना चेहरा हैं (Photo: Neeraj Goyat Instagram)

Neeraj Goyat Defeated Whindersson Nunes: WWE सुपरस्टार लोगन पॉल के भाई जेक पॉल ने हाल ही में संपन्न हुए Netflix इवेंट में दिग्गज बॉक्सर माइक टायसन के खिलाफ बॉक्सिंग मैच लड़ा। इस इवेंट का आयोजन एर्लिंगटन, टेक्सस के AT&T स्टेडियम में हुआ। इसी इवेंट में भारतीय बॉक्सर नीरज गोयत (Neeraj Goyat) का मैच भी हुआ। इस मुकाबले में उनके प्रतिद्वंदी विंधरसन न्यूनेस (Whindersson Nunes) थे और यह मैच सुपर मिडिलवेट डिवीजन में हुआ। बता दें, नीरज WBC रैंकिंग में जगह बनाने वाले पहले भारतीय बॉक्सर हैं। वहीं, उनके प्रतिद्वंदी विंधरसन ने Misfits Boxing Card में बॉक्सर के रूप में अपना प्रोफेशनल डेब्यू किया था। न्यूनेस को डेब्यू पर नाथन बार्टलिंग के खिलाफ हार मिली थी।

अगर गोयत के विंधरसन न्यूनेस के खिलाफ हुए बॉक्सिंग मैच की बात की जाए तो यह एकतरफा मुकाबला साबित हुआ। इस मैच में भारतीय बॉक्सर ने न्यूनेस पर अपना दबदबा बनाए रखा। नीरज गोयत ने इस नॉन टाइटल मैच के छठे राउंड में विंधरसन को 60-54 से हराया। बता दें, इस मुकाबले में तीनों जज ने मुकाबले का नतीजा गोयत के फेवर में दिया। देखा जाए तो यह नीरज की बहुत बड़ी जीत है और उन्होंने इस जीत के जरिए अमेरिका की धरती पर भारत का परचम लहराया है। अब बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने सोशल मीडिया के जरिए गोयत की जीत पर खुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी है।

भारतीय बॉक्सर नीरज गोयत ने इवेंट से पहले फेमस WWE स्टार के भाई के साथ लगाई थी बड़ी शर्त

जैसा कि हमने बताया कि WWE सुपरस्टार लोगन पॉल के भाई जेक पॉल ने बॉक्सिंग मैच में माइक टायसन का सामना किया और जेक ने यह मुकाबला जीतते हुए सभी को हैरान कर दिया। भारतीय बॉक्सर नीरज गोयत ने इस मुकाबले को लेकर पॉल के साथ बड़ी शर्त लगाई थी। नीरज का मानना था कि टायसन बॉक्सिंग मैच में जेक को हरा देंगे। यही कारण है कि उन्होंने माइक की जीत पर 1 मिलियन डॉलर (करीब 8 करोड़ 40 लाख रूपए) का अपना घर दांव पर लगा दिया था। देखा जाए तो माइक टायसन मैच हार गए हैं। यही कारण है कि यह देखना होगा कि नीरज गोयत शर्त के अनुसार अपना घर जेक पॉल के नाम करते हैं या नहीं।

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications