PKL Best Playing 7 From League Stage : प्रो कबड्डी लीग का 11वां सीजन अब अपने समापन की और है। अब एलिमिनेटर, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला खेला जाना है। लीग स्टेज के दौरान कई टीमों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और प्लेऑफ में जगह बनाई। इनके खिलाड़ियों ने भी काफी दमदार खेल लीग स्टेज के दौरान दिखाया। कई सारे ऐसे खिलाड़ी रहे जिनका जलवा लीग स्टेज के दौरान देखने को मिला। इन खिलाड़ियों ने काफी दमदार प्रदर्शन अपनी-अपनी टीमों के लिए किया।
मशहूर कमेंटेटर चारु शर्मा ने लीग स्टेज के आधार पर प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन की बेस्ट प्लेइंग सेवन का चयन किया है। चारु शर्मा ने अपनी टीम में रेडर्स के तौर पर पटना पाइरेट्स के देवांक, दबंग दिल्ली के आशु मलिक और जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान अर्जुन देशवाल का चयन किया है। ये तीनों ही खिलाड़ी इस वक्त सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ियों में हैं। देवांक की अगर बात करें तो उन्होंने अभी तक 22 मैचों में सबसे ज्यादा 280 रेड पॉइंट्स हासिल किए हैं। जबकि दूसरे नंबर पर आशु मलिक हैं जिन्होंने 22 मैचों में 253 रेड पॉइंट्स हासिल किए हैं। जबकि अर्जुन देशवाल ने लीग स्टेज के दौरान 22 मैचों में 225 रेड पॉइंट्स हासिल किए।
इसके बाद चारु शर्मा ने डिफेंस में लेफ्ट कॉर्नर की पोजिशन पर हरियाणा स्टीलर्स के मोहम्मदरेजा शादलू का चयन किया है। शादलू ने अभी तक 22 मैचों में 76 टैकल पॉइंट्स हासिल किए हैं। वो सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स के मामले में दूसरे पायदान पर हैं। इसके बाद राइट कॉर्नर की पोजिशन पर दबंग दिल्ली के योगेश दहिया का चयन किया है जो अभी तक 21 मैचों में 71 पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं। राइट कवर की पोजीशन पर चारु शर्मा ने पटना पाइरेट्स के दीपक सिंह का चयन किया है जो 22 मैचों में 59 टैकल पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं। जबकि लेफ्ट कवर पर जयपुर पिंक पैंथर्स के रीजा मीरबाघेरी को चुना है। उन्होंने अभी तक 22 मैचों में 56 टैकल पॉइंट्स हासिल किए हैं।
लीग स्टेज के आधार पर चारु शर्मा की बेस्ट PKL प्लेइंग सेवन
रेडर्स - देवांक, आशु मलिक और अर्जुन देशवाल।
डिफेंडर्स - मोहम्मदरेजा शादलू, योगेश दहिया, दीपक सिंह और रीजा मीरबाघेरी।