Ashu Malik Completes 200 Raid Points In PKL 2024 : प्रो कबड्डी लीग का 11वां सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। अब एक-एक मैच के साथ ही प्लेऑफ की तस्वीर साफ होती जा रही है। आठवें सीजन की चैंपियन टीम दबंग दिल्ली भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। इस टीम ने अभी तक जबरदस्त प्रदर्शन किया है और कई मैचों में जीत हासिल की है। दबंग दिल्ली की इस जबरदस्त सफलता में उनके कप्तान और युवा रेडर आशु मलिक का योगदान काफी रहा है।
आशु मलिक ने Pro Kabaddi 2024 में पूरे किए 200 रेड पॉइंट्स
आशु मलिक ने लगातार जबरदस्त खेल दिखाया है और इसी वजह से अब उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम कर ली है। आशु मलिक के अब प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में 200 रेड पॉइंट पूरे हो गए हैं। वो यह कारनामा करने वाले मात्र दूसरे रेडर बन गए हैं। आशु मलिक ने हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ मैच में 15 रेड पॉइंट लिए और अपने 200 रेड पॉइंट पूरे किए। अब उनके इस पीकेएल सीजन 19 मैचों में 211 रेड पॉइंट हो गए हैं। उनसे पहले केवल पटना पाइरेट्स के देवांक ने ही 200 रेड पॉइंट पूरे किए थे। देवांक अभी तक 18 मैचों में 233 रेड पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं और सबसे ज्यादा रेड पॉइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं।
प्लेऑफ के बेहद करीब है दबंग दिल्ली की टीम
दबंग दिल्ली की अगर बात करें तो इस टीम ने इस सीजन अभी तक काफी जबरदस्त खेल दिखाया है। दिल्ली ने कुल मिलाकर 19 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें 10 मैचों में जीत मिली है और 5 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि 4 मैच टीम के टाई रहे हैं। टीम अंक तालिका में इस वक्त दूसरे पायदान पर है। अगर दबंग दिल्ली अपने बचे हुए तीन मैचों में से महज एक और मैच जीत लेती है तो प्लेऑफ में उनकी जगह पक्की हो जाएगी।
आपको बता दें कि इस पीकेएल सीजन अभी तक केवल हरियाणा स्टीलर्स ने ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है। बाकी पांच टीमों के लिए स्पॉट अभी भी खाली है। इसके लिए कई टीमों के बीच जंग जारी है।