Pro Kabaddi League 2024 2nd Semi-Final: पुणे में 27 दिसंबर को दबंग दिल्ली केसी और पटना पाइरेट्स के बीच प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाने वाला है। दिल्ली की कोशिश तीसरी और पटना पाइरेट्स की 5वीं बार फाइनल में पहुंचने की होगी।
दबंग दिल्ली केसी ने लीग स्टेज में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए लीग स्टेज में 22 मैचों में 13 मैच जीते थे और दूसरे स्थान पर फिनिश करते हुए सीधे सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। पटना पाइरेट्स ने दूसरे एलिमिनेटर में यू मुम्बा को करारी शिकस्त देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस आर्टिकल में हम दोनों टीमों की प्लेइंग 7 के बारे में बात करने वाले हैं।
Pro Kabaddi League 2024 के दूसरे सेमीफाइनल के लिए दबंग दिल्ली केसी की प्लेइंग 7 में बदलाव की उम्मीद काफी ज्यादा कम है। उनकी टीम संतुलित दिखाई दे रही है और वो एक बार फिर सेम 7 के साथ ही जा सकते हैं। पटना पाइरेट्स की बात की जाए तो वो नवदीप की जगह दिग्गज राइट कॉर्नर शुभम शिंदे को खेलने का मौका दे सकते हैं। शुभम एलिमिनेटर में नहीं खेले थे।
दबंग दिल्ली केसी की प्लेइंग 7 क्या हो सकती है?
योगेश दहिया (राइट कॉर्नर), आशु मलिक (कप्तान और रेडर), नवीन कुमार (कप्तान और रेडर), गौरव छिल्लर (राइट कवर), संंदीप (लेफ्ट कवर), आशीष नरवाल (ऑलराउंडर) और आशीष मलिक (लेफ्ट कॉर्नर)
पटना पाइरेट्स की प्लेइंग 7 क्या हो सकती है?
अंकित जागलान (कप्तान और लेफ्ट कॉर्नर), देवांक (रेडर), अयान (रेडर), गुरदीप (लेफ्ट कवर), दीपक (राइट कवर), हामिद नादेर (डिफेंडर) और शुभम शिंदे (राइट कॉर्नर)।
Pro Kabaddi League 2024 में दबंग दिल्ली केसी और पटना पाइरेट्स के बीच हुए मैचों में किसका पलड़ा भारी रहा है?
दबंग दिल्ली केसी और पटना पाइरेट्स के बीच Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में दो मुकाबले खेले गए हैं। हैदराबाद में खेले गए मैच में पटना पाइरेट्स ने दबंग दिल्ली केसी को 44-30 से हराया था। इसके अलावा दोनों के बीच नोएडा में खेला गया मुकाबला 39-39 से टाई रहा था। दिल्ली अभी तक पटना को हरा नहीं पाई है, लेकिन इस मैच के जरिए वो बदला ले सकते हैं। पटना अपने दबदबे को बरकरार रखना चाहेंगे।