Dabang Delhi Captain created History: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन में दबंग दिल्ली केसी (Dabang Delhi KC) के कप्तान आशु मलिक ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने 11वें सीजन में अपने 100 रेड पॉइंट्स पूरे कर लिए हैं और इस सीजन में यह कारनामा करने वाले वो पहले रेडर बने हैं। उन्होंने पुनेरी पलटन के खिलाफ मैच के दौरान अपना शतक पूरा किया।
नोएडा में 12 नवंबर को दबंग दिल्ली केसी और पुनेरी पलटन के बीच Pro Kabaddi League 2024 का 50वां मुकाबला खेला गया। इस मैच से पहले 9 मैचों में 97 रेड पॉइंट्स थे और उन्हें 100 रेड पॉइंट्स पूरे करने के लिए तीन पॉइंट्स की दरकार थी। आशु ने अपनी जबरदस्त फॉर्म को जारी रखा और पुणे के मजबूत डिफेंस के सामने रेडिंग का जलवा दिखाया।
आशु ने ना सिर्फ 100 रेड पॉइंट्स पूरे किए, बल्कि उन्होंने दबंग दिल्ली केसी की मैच में जबरदस्त तरीके से वापसी कराई। अंत में दोनों टीमों के बीच खेला गया रोमांचक मैच टाई रहा। आपको बता दें कि आशु मलिक ने इस मुकाबले में 26 रेड की, जिसमें उन्होंने 17 रेड पॉइंट्स हासिल किए। वो 6 बार आउट भी हुए, लेकिन फिर भी उनकी रेडिंग के दम पर ही दिल्ली ने हारा हुआ मैच टाई कराया।
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में अबतक कैसा रहा है दबंग दिल्ली केसी के कप्तान आशु मलिक का प्रदर्शन?
आशु मलिक ने Pro Kabaddi 2024 में 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 115 पॉइंट्स स्कोर किए हैं। उन्होंने 114 पॉइंट्स रेडिंग और एक पॉइंट टैकल के जरिए हासिल किया। वो 9 सुपर 10 और दो सुपर रेड लगा चुके हैं। आशु औसतन प्रति मैच 11.4 पॉइंट्स हासिल कर रहे हैं। नवीन कुमार की गैरमौजूदगी में वो दिल्ली की रेडिंग का भार उठा रहे हैं और इस सीजन अभी तक सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स उन्होंने ही हासिल किए हैं।
उनके अलावा पटना पाइरेट्स के देवांक (8 मैचों में 93), जयपुर पिंक पैंथर्स के अर्जुन देशवाल (8 मैचों में 91), तेलुगु टाइटंस के पवन सेहरावत (8 मैचों में 88) और यू मुम्बा के अजीत च्वाहण (9 मैचों में 83) भी जल्द ही Pro Kabaddi League के इस सीजन में 100 रेड पॉइंट्स पूरे कर सकते हैं।