Dabang Delhi Qualified Play Offs PKL 2024: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम का नाम सामने आ गया है। दबंग दिल्ली केसी (Dabang Delhi KC) ने अंतिम 6 में अपनी पक्की कर ली है। वो हरियाणा स्टीलर्स के बाद अगले दौर में जाने वाली दूसरी टीम बनी है। दिल्ली ने इसी के साथ इतिहास भी रच दिया है।
दबंग दिल्ली केसी ने Pro Kabaddi League 2024 के 115वें मैच में बंगाल वॉरियर्स को मात दी और इसी के साथ वो आधिरकारिक तौर पर प्लेऑफ में पहुंच गए। उनके 20 मैचों में 11 जीत के साथ 71 अंक हो गए हैं। उनकी कोशिश अब अगले दोनों मैचों को जीतते हुए टॉप 2 में अपनी जगह पक्की करते हुए सीधे सेमीफाइनल में जगह की होगी।
आपको बता दें कि यह लगातार छठा सीजन है जब दबंग दिल्ली केसी ने PKL के प्लेऑफ में जगह बनाई है और उनके अलावा पिछले 6 सीजन में यह कारनामा कोई नहीं कर पाया है। छठे सीजन में उन्होंने पहली बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था, सातवें सीजन में वो रनरअप रहे थे, आठवें सीजन में उन्होंने ट्रॉफी जीती। 9वें और 10वें सीजन में भी वो प्लेऑफ तक पहुंचे, लेकिन खिताबी जीत नहीं दर्ज कर पाए।
Pro Kabaddi League 2024 में दबंग दिल्ली केसी ने बंगाल वॉरियर्स को बुरी तरह हराया
दबंग दिल्ली केसी ने बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ पुणे में खेले गए मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने 47-25 से जीत दर्ज करते हुए ना सिर्फ प्लेऑफ में जगह बनाई, बल्कि बंगाल का सफर भी Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में समाप्त किया। दिल्ली पिछले 13 मैचों से हारे नहीं हैं और मोमेंटम पूरी तरह से उनके पास है।
इस मैच में दिल्ली के कप्तान आशु मलिक और राइट कॉर्नर योगेश दहिया का तूफानी प्रदर्शन देखने को मिला। आशु मलिक ने सुपर 10 लगाते हुए 16 रेड पॉइंट्स हासिल किए और योगेश ने हाई 5 लगाते हुए 9 टैकल पॉइंट्स लिए। बंगाल वॉरियर्स के लिए नितेश कुमार ने हाई 5 लगाते हुए 5 टैकल पॉइंट्स लिए और रेडिंग में एस विश्वास ने 8 रेड पॉइंट्स लिए। फज़ल अत्राचली ने भी तीन टैकल पॉइंट्स लिए।