Dabang Delhi Defeat U Mumba PKL 11: दबंग दिल्ली केसी ने प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League के दूसर मैच में यू मुम्बा को 36-28 से हराया। दिल्ली ने पहले ही मैच में जीत दर्ज की और शानदार शुरुआत की है। उनके एक कप्तान आशु मलिक ने सुपर 10 लगाया, तो दूसरे कप्तान नवीन कुमार फ्लॉप हुए। View this post on Instagram Instagram Postदबंग दिल्ली केसी ने पहले हाफ के बाद 19-15 से बढ़त बनाई। शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि यह मुकाबला रोमांचक रहेगा, लेकिन जल्द ही दबंग दिल्ली केसी ने बढ़त बनाई और दबाव यू मुम्बा के ऊपर डाला। 10वें मिनट में यू मुम्बा पहली बार ऑल-आउट हो गई। इस बीच अजीत चौहान ने जबरदस्त सुपर रेड लगाते हुए मुंबई की वापसी कराई, लेकिन पहले हाफ की आखिरी रेड में आमिरमोहम्मद ज़फरदानेश अपनी गलती की वजह से सुपर टैकल हो गए और टीम के हाथ से बड़ा मौका चला गया।Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के दूसरे मैच में नवीन कुमार हुए फ्लॉपयू मुम्बा की मैच में वापसी अजीत चौहान ने ही कराई और दूसरे हाफ की शुरुआत में लगातार पॉइंट्स हासिल करते हुए अंतर को कम किया। अजीत ने Pro Kabaddi League में अपने डेब्यू में ही सुपर 10 लगाया। दिल्ली के ऊपर ऑलआउट का खतरा मंडराने लगा था, लेकिन संदीप ने ज़फरदानेश को जबरदस्त तरीके से सुपर टैकल के जरिए आउट किया और टीम को बचाया। नवीन की एक बार फिर मैट पर वापसी हुई और उन्होंने सुनील कुमार को आउट करते हुए दिल्ली को राहत दी। यू मुम्बा के पास दिल्ली को लोना देने का सुनहरा मौका था, लेकिन एक बार फिर ज़फर सुपर टैकल हो गए, जिसकी वजह से दिल्ली की लीड बरकरार रही। View this post on Instagram Instagram PostPro Kabaddi League के 11वें सीजन के अपने पहले ही मैच में दिल्ली के कप्तान आशु मलिक ने सुपर 10 लगाया। ज़फरदानेश 39वें मिनट में फिर से सुपर टैकल हो गए और इसी के साथ मुंबई की वापसी की सभी उम्मीदें समाप्त हो गई। अंत में दिल्ली ने आसानी के साथ यह मुकाबला जीत लिया और यू मुम्बा को 7 पॉइंट से ज्यादा से हारने की वजह से एक अंक भी मैच से नहीं मिला।आपको बता दें कि Pro Kabaddi League के इस मैच में आशु मलिक (10) और अजीत (10) ने सुपर 10 लगाए। आमिरमोहम्मद ज़फरदानेश ने मैच में सबसे ज्यादा 11 पॉइंट्स (9 रेडिंग और दो टैकल) लिए। नवीन कुमार ने 13 रेड में सिर्फ दो पॉइंट्स हासिल किए और वो इस बीच 3 बार आउट हुए। ज़फरदानेश मैच में 4 बार सुपर टैकल हुए, जोकि टीम की हार का मुख्य कारण बना।