Gujarat Giants vs Dabang Delhi Match Tied PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन का 65वां मैच दबंग दिल्ली और गुजरात जायंट्स के बीच 39-39 से टाई रहा। दिल्ली के लिए नवीन कुमार की इस मैच में वापसी हुई और उन्होंने 9 पॉइंट लिए और आशु मलिक ने 11 पॉइंट लिए। जबकि गुजरात जायंट्स के लिए प्रतीक दहिया ने जबरदस्त खेल दिखाया और 20 पॉइंट लाकर अकेले दम पर टीम को आगे लेकर गए।
पहले 10 मिनट के अंदर पूरी तरह से दबंग दिल्ली का दबदबा रहा। नवीन कुमार इंजरी के बाद वापसी कर रहे थे लेकिन इसके बावजूद उनका फुटवर्क काफी अच्छा चल रहा था। दबंग दिल्ली के डिफेंडर्स और रेडर्स दोनों चल रहे थे। जबकि गुजरात जायंट्स के लिए केवल प्रतीक दहिया ही चल रहे थे। पहले 10 मिनट में गुजरात के प्रतीक दहिया को 5 पॉइंट मिले। हालांकि इसके बाद गुजरात जायंट्स ने दबंग दिल्ली को ऑल आउट दे दिया और मैच में वापसी कर ली। दबंग दिल्ली के दोनों रेडर्स पहले हाफ में उतना ज्यादा नहीं चले लेकिन डिफेंस ने अपना काम किया और इसी वजह से पहले हाफ तक टीम तीन पॉइंट से आगे रही।
प्रतीक दहिया ने लगाया PKL 2024 में अपना पहला सुपर-10
दूसरे हाफ में आशु मलिक ने अपनी रफ्तार पकड़ ली और लगातार पॉइंट्स लेकर आए। इसी वजह से गुजरात जायंट्स की टीम ऑल आउट हो गई और दबंग दिल्ली की बढ़त एक बार फिर बड़ी हो गई। हालांकि गुजरात की खासियत यह थी कि जैसे ही बढ़त बड़ी होती थी, टीम वापसी कर लेती थी। इसी वजह से मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया था। गुजरात जायंट्स के लिए इस मैच में गुमान सिंह बिल्कुल नहीं चले लेकिन प्रतीक दहिया ने कमाल किया और सीजन का पहला सुपर 10 लगाया।
आखिरी रेड में जाकर मुकाबला हुआ टाई
मैच में जब आठ मिनट का समय बचा तब गुजरात जायंट्स ने दबंग दिल्ली को ऑल आउट करके स्कोर 31-31 से बराबर कर लिया। दबंग दिल्ली के डिफेंस से आखिरी 10 मिनट में काफी गलतियां हुईं। प्रतीक दहिया को दिल्ली का डिफेंस बिल्कुल रोक ही नहीं पा रहा था और मैच में जब दो मिनट का समय बचा तब दिल्ली ऑल आउट के करीब आ गई थी। हालांकि आशु ने दो पॉइंट लाकर और फिर दिल्ली ने सुपर टैकल करके अपनी निश्चित हार को टाल दिया। आशु मलिक आखिरी रेड करने गए और उन्हें टैकल कर लिया गया लेकिन तब तक वो बोनस ले चुके थे। इसी वजह से एक-एक पॉइंट दोनों टीमों को मिला और मैच टाई हो गया।