Naveen Kumar Returns: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi 2024) का 65वां मुकाबला नोएडा के नोएडा इंडोर स्टेडियम में दबंग दिल्ली केसी और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाने वाला है। इस अहम मुकाबले से पहले आठवें सीजन की चैंपियन टीम को बड़ी राहत मिली है और दिग्गज खिलाड़ी नवीन कुमार (Naveen Kumar) की आखिरकार वापसी हो गई है। View this post on Instagram Instagram Postनवीन कुमार चोटिल होने की वजह से पिछले कई मैचों से स्क्वाड का हिस्सा नहीं थे और उनकी टीम को काफी ज्यादा खल रही थी। वो 28 अक्टूबर को हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ हुए मैच के दौरान चोटिल हुए थे और इसके बाद हुए दबंग दिल्ली केसी के 7 मैचों में वो नहीं खेले थे। हालांकि 23 दिनों बाद उनकी Pro Kabaddi 2024 में प्लेइंग 7 में वापसी हो गई है और उनके आने से दिल्ली को काफी मजबूती मिली है। दबंग दिल्ली केसी ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ मैच के लिए प्लेइंग 7 में एक बदलाव किया है। मोहित की जगह नवीन कुमार को जगह मिली है। दिल्ली का प्रदर्शन सीजन 11 में अभी तक अच्छा रहा है। उन्होंने 11 में से 5 मैच जीते हैं, 5 मैचों में उन्हें हार मिली है और एक मैच उनका टाई रहा। 32 अंकों के साथ वो Pro Kabaddi 2024 पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर हैं। आपको बता दें कि गुजरात जायंट्स ने भी एक बदलाव किया है और प्रतीक दहिया को प्लेइंग 7 से बाहर किया गया है। इसके अलावा अभी भी उनके कप्तान नीरज कुमार को स्टार्टिंग 7 में जगह नहीं मिली है। Pro Kabaddi 2024 के 65वें मैच के लिए दबंग दिल्ली केसी और गुजरात जायंट्स की प्लेइंग 7 इस प्रकार है:दबंग दिल्ली केसी आशु मलिक (कप्तान और राइट रेडर), योगेश दहिया (राइट कॉर्नर), नवीन कुमार (राइट रेडर), गौरव छिल्लर (राइट कवर), संदीप (लेफ्ट कवर), विनय रेधू (लेफ्ट रेडर) और आशीष मलिक (लेफ्ट कॉर्नर)। गुजरात जायंट्स गुमान सिंह (कप्तान और लेफ्ट रेडर), हिमांशु (राइट कॉर्नर), राकेश संगरोया (राइट रेडर), मोहित (राइट कवर), डी बालाजी (लेफ्ट कवर), हिमांशु सिंह (राइट रेडर) और जितेंदर सिंह (लेफ्ट कॉर्नर) View this post on Instagram Instagram Post