दीपक हुड्डा और स्वीटी बूरा मामले में वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर की बढ़ी मुश्किलें, दर्ज कराई गई FIR; जानें पूरा मामला

दीपक हुड्डा
स्वीटी बूरा और दीपक हुड्डा की तस्वीर (photo credit: instagram/deepak_hooda_kabaddi,,saweetyboora)

Fraud Case Registered Against Saweety Boora: कबड्डी प्लेयर दीपक हुड्डा और वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दोनों के तलाक का मुद्दा पिछले कुछ दिनों से गर्माया हुआ है। दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। कुछ दिन पहले स्वीटी बूरा के करीबी शख्स ने खुलासा किया था कि स्वीटी बूरा जल्द ही दीपक हुड्डा से तलाक लेने वाली हैं। उन्होंने दीपक हुड्डा के खिलाफ मारपीट, घरेलू हिंसा और दहेज मांगने के आरोप लगाए थे। वहीं, जब इस मामले में दीपक हुड्डा से पूछताछ की गई, तो उन्होंने इसे अपना निजी मामला बताते हुए कहा था कि "मेरी पत्नी मेरे लिए सर्वोपरि है, चार- पांच दिन में सब ठीक हो जाएगा।"

Ad

अब खबर आ रही है कि दीपक हुड्डा ने अपनी पत्नी स्वीटी बूरा और उनके पूरे परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि स्वीटी बूरा ने उन पर चाकू से हमला किया। जानें दीपक हुड्डा ने एफआईआर में क्या कहा।

दीपक हुड्डा ने स्वीटी बूरा और उनके परिवार के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

हरियाणा की वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सिंग खिलाड़ी स्वीटी बूरा पर पति दीपक हुड्डा ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। दीपक हुड्डा ने एफआईआर में आरोप लगाया है कि स्वीटी बूरा और उनके परिजनों ने उनकी प्रॉपर्टी और कैश हड़प लिया है। दीपक ने बताया कि स्वीटी बूरा अपनी मां और परिजनों के साथ मिलकर उनकी जमीन और पैसे हड़पना चाहती हैं। दीपक हुड्डा ने इस संबंध में रोहतक पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी थी, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

Ad

दीपक हुड्डा ने स्वीटी बूरा पर लगाया बड़ा आरोप

दीपक हुड्डा ने स्वीटी बूरा पर जानलेवा हमला करने का भी आरोप लगाया है। उनका कहना है कि स्वीटी बूरा ने उन पर चाकू से हमला किया था। दीपक ने यह भी कहा कि उन्होंने हिसार में जो प्लॉट खरीदा था, वह पहले उनके नाम पर था, लेकिन स्वीटी और उनकी मां के कहने पर पैसे ट्रांसफर किए गए और रजिस्ट्रेशन में स्वीटी का नाम जोड़ दिया गया। दीपक हुड्डा ने एफआईआर में यह भी बताया कि स्वीटी बूरा के पिता और भाई-बहन ने उनसे लाखों रुपये ठगे, जो वापस नहीं मिले। दीपक का कहना है कि स्वीटी बूरा ने अर्जुन पुरस्कार मिलने के बाद घर छोड़ दिया और उन्हें धमकी दी कि वह उनके राजनीतिक करियर को खत्म कर देंगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications