Devank Completes 300 Raid Points Pro Kabaddi League 2024 : तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स के युवा रेडर देवांक ने प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में बड़ा कारनामा कर दिखाया है। उन्होंने पीकेएल के इस सीजन में अपने 300 रेड पॉइंट्स पूरे कर लिए हैं। प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के फाइनल मैच के दौरान देवांक ने पांच पॉइंट्स लेते ही अपने 300 रेड पॉइंट्स पूरे कर लिए। वो इस सीजन 300 रेड पॉइंट्स हासिल करने वाले इकलौते रेडर हैं।
देवांक इस सीजन सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ी रहे
देवांक की अगर बात करें तो पूरे सीजन के दौरान उनका जबरदस्त प्रदर्शन जारी रहा। अगर पटना पाइरेट्स की टीम फाइनल में पहुंची तो इसका लगभग आधा श्रेय देवांक को दिया जाना चाहिए। उन्होंने पटना पाइरेट्स के लिए परदीप नरवाल जैसा कारनामा कर दिखाया है। देवांक ने इस पीकेएल सीजन कुल मिलाकर 25 मैच खेले और इस दौरान 301 रेड पॉइंट्स हासिल किए। इससे पहले पटना पाइरेट्स के लिए केवल परदीप नरवाल ने ही दो बार एक सीजन में 300 से ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल किए थे और अब देवांक ने यह कारनामा कर दिखाया है।
फाइनल मैच में नहीं चला देवांक का जादू
देवांक ने हालांकि पूरे सीजन तो जबरदस्त प्रदर्शन किया लेकिन हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ फाइनल मैच में वो कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने 11 रेड किए और सिर्फ 5 ही रेड पॉइंट हासिल कर पाए। इसी वजह से पटना पाइरेट्स की टीम को फाइनल मुकाबले में हार का भी सामना करना पड़ा। हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी लीग 2024 के फाइनल मुकाबले में पटना पाइरेट्स को 32-23 से हरा दिया। इसके साथ ही पटना पाइरेट्स का रिकॉर्ड चौथी बार टाइटल जीतने का सपना भी टूट गया। वहीं हरियाणा स्टीलर्स की टीम ने पहली बार इतिहास में टाइटल अपने नाम कर लिया है।
अगर प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में टॉप 5 रेडर्स की बात करें तो 25 मैचों में 301 रेड पॉइंट्स के साथ देवांक पहले नंबर पर रहे। जबकि आशु मलिक 23 मैचों में 262 रेड पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर रहे। वहीं अर्जुन देशवाल 23 मैचों में 227 रेड पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर रहे। अजीत चौहान 185 पॉइंट्स के साथ चौथे और अयान 184 पॉइंट्स के साथ पांचवें पायदान पर रहे।