PKL 11 के लिए कप्तान बनने के बाद दिग्गज ने तोड़ी चुप्पी, सबसे बड़े रेडर को लेकर भी दिया बहुत बड़ा बयान

pkl 11 bengal warriorz captain fazel atrachali says captaincy is normal for me doing it for about 11 years
PKL 11 में बंगाल वॉरियर्स की कमान संभालेंगे फज़ल अत्राचली (Photo Credit: X@Bengalwarriorz)

Fazel Atrachali On Becoming Bengal Warriorz Captain: प्रो कबड्डी लीग (PKL 11) की शुरुआत से पहले बंगाल वॉरियर्स ने अपने कप्तान में बदलाव कर दिया है। PKL 7 की विजेता बंगाल वॉरियर्स ने टीम के स्टार रेडर मनिंदर सिंह की जगह इसी सीजन टीम से जुड़े दिग्गज ईरानी डिफेंडर फज़ल अत्राचली को अपना कप्तान नियुक्त किया है।

यह पहला मौका है जब फज़ल अत्राचली बंगाल वॉरियर्स के लिए खेलने वाले हैं और आते ही उन्हें कप्तानी दी गई है। फज़ल ने हाल ही में Sportskeeda को इंटरव्यू दिया और इस दौरान जब उनसे कप्तानी के बारे में पूछा गया तो ईरानी खिलाड़ी ने कहा उनके लिए यह सामान्य बात है। फज़ल ने कप्तानी को लेकर कहा,

"यह मेरे लिए बेहद सामान्य बात है, क्योंकि मैं बीते करीब 11 साल से कप्तानी कर रहा हूं। मेरे लिए इसमें उत्साहित होने जैसी बिल्कुल भी कोई नई बात नहीं है। टीम की कप्तानी करना हमेशा सकारात्मक नहीं होता है, क्योंकि यह एक बहुत ही बड़ा पद है और इस पद के साथ कई गुना जिम्मेदारी और दबाव भी खिलाड़ी पर आता है। कप्तानी में मेरे लिए कोई विशेष बात नहीं है।"

PKL 11 में कप्तानी के लिए मनिंदर सिंह के साथ फज़ल अत्राचली की क्या बात हुई?

Pro Kabaddi League का यह सातवां सीजन है जब मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के लिए खेलने वाले हैं। वो पिछले कुछ सीजन से टीम की कप्तानी भी कर रहे थे, लेकिन PKL 11 में उनकी जगह फज़ल अत्राचली को यह जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि, मनिंदर ने खुद कहा कि वो चाहते थे कि फज़ल ही टीम की कप्तानी करें।

इसी इंटरव्यू में फज़ल ने लीग के सबसे सफल रेडर मनिंदर सिंह को लेकर कहा,

PKL 11 ऑक्शन के बाद जब मैं बंगाल वॉरियर्स टीम में शामिल हुआ, तो मुझे इस बात की बेहद खुशी थी कि मनिंदर सिंह इस टीम के कप्तान हैं। हालांकि, बाद में एक दोस्त के तौर पर बाद में बार-बार कहते रहे कि मुझे टीम का कप्तान होना चाहिए और मेरा मानना था कि उन्हें ही वापस से यह जिम्मेदारी संभालनी चाहिए। दूसरी टीमों में कप्तानी के लिए खिलाड़ी लड़ जाते हैं, लेकिन यहां इसका उलट था। हम एक-दूसरे को कप्तान के लिए उपयुक्त बता रहे थे। अंतत: मुझे कप्तान बनाने का निर्णय लिया गया।"

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications