Pro Kabaddi League Melbourne Raid: प्रो कबड्डी लीग ने बहुप्रतीक्षित पीकेएल मेलबर्न रेड के साथ कबड्डी के रोमांचक खेल को ऑस्ट्रेलिया ले जाकर इतिहास रचा है। इसका आयोजन पीकेएल 11 के मेगा फाइनल से एक दिन पहले, शनिवार, 28 दिसंबर यानी आज प्रतिष्ठित जॉन कैन एरिना में हुआ। जिसमें 4 टीमें आपस में भिड़ीं। इन मुकाबलों का लुत्फ उठाने के लिए फैंस काफी रोमांचित दिखे हैं। वहीं, बॉलीवुड और क्रिकेट जगत से भी कुछ फेमस चेहरे इस आयोजन को लाइव देखने के लिए मेलबर्न पहुंचे हैं।
बता दें कि यह पहली बार है जब प्रो कबड्डी लीग से जुड़ा कोई आयोजन विदेश में आयोजित किया जा रहा है। भारत की ऑल-स्टार टीम में पीकेएल टीम में अनुप कुमार, राकेश कुमार, प्रदीप नरवाल, दीपक निवास हुडा और मनिंदर सिंह जैसे दिग्गज शामिल हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम में एएफएल से रिटायर हो चुके खिलाड़ी शामिल हैं, जिसका नेतृत्व जोश कैनेडी कर रहे हैं और 2016 विश्व कप प्रतिभागी कैम्पबेल ब्राउन टीम के कोच हैं।
भारतीय खिलाड़ियों को सपोर्ट करने के लिए टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान, अजय जडेजा भी मेलबर्न के जॉन कैन एरिना में मौजूद थे। उनके अलावा बॉलीवुड एक्टर अंगद बेदी अपनी पत्नी नेहा धूपिया के साथ मैच को एन्जॉय करने के करने के लिए पहुंचे। ऑस्ट्रेलियाई टीम का हौसला बढ़ाने के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन पहुंचे।
इस ऐतिहासिक इवेंट में पहला मैच ऑल स्टार मैवरिक्स और ऑल स्टार्स मास्टर्स के बीच हुआ, जिसे मावेरिक्स ने 41-39 से जीत लिया है। वहीं दूसरा मैच ऑल स्टार्स और ऑसी रेडर्स के बीच हुआ।
पीकेएल ऑल स्टार मैवरिक्स का स्क्वाड
अजय ठाकुर (रेडर/कैप्टन), दीपक हुडा (रेडर), आदेश (रेडर), राकेश (रेडर), प्रदीप नरवाल (रेडर), नितिन रावल (लेफ्ट कॉर्नर + रेडर), आदित्य पोवार (लेफ्ट कॉर्नर) , नितेश कुमार (राइट कॉर्नर), मयूर कदम (राइट कवर), प्रियांक चंदेल (लेफ्ट कवर), नितिन (लेफ्ट कॉर्नर), सचिन (रेडर)।
कोच: ई. भास्करन
पीकेएल ऑल स्टार मास्टर्स का स्क्वाड
राकेश कुमार (रेडर/कैप्टन), अनूप कुमार (रेडर), सुकेश हेगड़े (रेडर), जय भगवान (रेडर), मनिंदर सिंह (रेडर), जीवा कुमार (लेफ्ट कवर), संदीप नरवाल (राइट कवर) , विशाल भारद्वाज (लेफ्ट कॉर्नर), सौरभ नंदल (राइट कॉर्नर), मोहित (राइट कवर), रण सिंह (राइट/लेफ्ट कॉर्नर), नितेश (लेफ्ट कॉर्नर)।
कोच: बी.सी. रमेश
प्रो कबड्डी ऑल स्टार्स का स्क्वाड
अनुप कुमार (रेडर/कप्तान), राकेश कुमार (रेडर), सुकेश हेगड़े (रेडर), जय भगवान (रेडर), मनिंदर सिंह (रेडर), जीवा कुमार (लेफ्ट कवर), संदीप नरवाल (राइट कवर), विशाल भारद्वाज (लेफ्ट कॉर्नर), सौरभ नंदल (राइट कॉर्नर), मोहित (राइट कवर), नितेश (लेफ्ट कॉर्नर)।
कोच: ई. भास्करन
ऑस्ट्रेलियाई रेडर्स का स्क्वाड
जोश कैनेडी (लेफ्ट इन/रेडर/कप्तान), मार्क मर्फी (कॉर्नर/रेडर), डैन हैनबेरी (लेफ्ट कॉर्नर), ब्रेट डेलेडियो (रेडर), बेन नुगेंट (सेंटर/रेडर), बिली गॉवर्स (लेफ्ट कॉर्नर/रेडर), माइकल हिबर्ड (लेफ्ट कॉर्नर), ट्रेंट मैकेंजी (राइट इन), डायसन हेपेल (रेडर/लेफ्ट कॉर्नर), लियाम शिएल्स (राइट कॉर्नर/रेडर)।
कोच: कैंपबेल ब्राउन