Deepak Hooda Big Allegations Boxer Saweety Boora: स्वीटी बूरा और दीपक हुड्डा का केस गंभीर होता जा रहा है। दोनों ही एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है, लेकिन वहीं फिर भी अभी मामले में कोई निष्कर्ष नहीं निकला है। दीपक हुड्डा ने एक बार फिर स्वीटी बूरा पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। दीपक के अनुसार स्वीटी बूरा ही नहीं उनके मामा और पापा ने भी उनके साथ मारपीट की थी, जिसके चलते दीपक हुड्डा ने स्वीटी बूरा के परिजनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।दीपक हुड्डा ने वाइफ और उनके परिजनों के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआरदीपक हुड्डा का आरोप है कि हिसार महिला थाने में उनकी पत्नी स्वीटी बूरा ने उनके साथ मारपीट की है। दरअसल दोनो पक्षों को धोखाधड़ी, मारपीट और दहेज प्रताड़ना के मामले में महिला थाने में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। बातचीत होते-होते दोनों पक्षों के बीच हाथापाई होने लगी। जिसके चलते दीपक हुड्डा ने हिसार सदर पुलिस थाने में स्वीटी और उनके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इस पूरे मामले में महिला थाना प्रभारी सीमा ने कहा,"दोनों पक्षों को पूछताछ के लिए कार्यालय बुलाया गया था। दोनो पक्षों में धक्का-मुक्की हुई है, मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी।" View this post on Instagram Instagram Postमीडिया रिपोर्टस के अनुसार 15 मार्च को दोनों पक्षों में जमकर बहस हुई थी। बहस की वजह से स्वीटी बूरा चक्कर खाकर गिर भी गई थीं। हालांकि उपचार के बाद उनको अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी।स्वीटी बूरा ने दहेज प्रथा और मारपीट के लगाए थे आरोपबता दें कि बॉक्सर स्वीटी बूरा ने अपने पति दीपक हुड्डा पर दहेज प्रताड़ना सहित अन्य धाराओं के तहत महिला थाना में केस दर्ज करवाया था। दूसरी ओर दीपक हुड्डा ने भी स्वीटी बूरा पर रोहतक थाना में केस दर्ज करवाया था। पुलिस ने रोहतक में दर्ज केस को महिला थाने हिसार में ट्रांसफर कर दिया था। स्वीटी बूरा के अनुसार दीपक उन्हें शादी के बाद से ही परेशान करने लगे थे। उनके साथ मारपीट और बुरा व्यवहार करते थे। इन सबके चलते तंग आकर स्वीटी ने दीपक से अलग होने का फैसला किया।