Pro Kabaddi League 2024 First Semi-Final: 27 दिसंबर को पुणे में प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन का पहला सेमीफाइनल हरियाणा स्टीलर्स और यूपी योद्धाज के बीच खेला जाने वाला है। दोनों टीमों की कोशिश इस मैच को जीतते हुए फाइनल में जगह बनाने की होने वाली है। View this post on Instagram Instagram Postहरियाणा स्टीलर्स ने लीग स्टेज में टॉप करते हुए सीधे सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। दूसरी तरफ यूपी योद्धाज ने पहले एलिमिनेटर में जयपुर पिंक पैंथर्स को करारी शिकस्त देते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है। दोनों टीमें काफी ज्यादा मजबूत हैं और फैंस को जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 7 के बारे में बताने वाले हैं।Pro Kabaddi League 2024 में हरियाणा स्टीलर्स के प्लेइंग 7 के 6 खिलाड़ी तो तय है और उन्हें सिर्फ यह फैसला लेना है कि तीसरे रेडर के तौर पर किस खिलाड़ी को खिलाना है। नवीन या विशाल में से एक खिलाड़ी खेल सकता है। यूपी योद्धाज की प्लेइंग 7 में बदलाव होने की उम्मीद काफी ज्यादा कम है और नियमित कप्तान सुरेंदर गिल को जगह मिलनी मुश्किल दिखाई दे रही है।हरियाणा स्टीलर्स की संभावित प्लेइंग 7 इस प्रकार है:मोहम्मदरेज़ा शादलू (लेफ्ट कॉर्नर), विशाल टाटे (रेडर), शिवम पटारे (रेडर), जयदीप दहिया (कप्तान और लेफ्ट कवर), संजय (राइट कवर), विनय तेवतिया (रेडर) और राहुल सेतपाल (राइट कॉर्नर)।यूपी योद्धाज की संभावित प्लेइंग 7 इस प्रकार है:सुमित सांगवान (कप्तान और लेफ्ट कॉर्नर), भरत हूडा (रेडर), गगन गौड़ा (रेडर), महेंदर सिंह (लेफ्ट कवर), आशु सिंह (राइट कवर), भवानी राजपूत (रेडर) और हितेश (राइट कॉर्नर)। View this post on Instagram Instagram PostPro Kabaddi League 2024 में हरियाणा स्टीलर्स और यूपी योद्धाज के बीच हुए मैचों का नतीजा क्या रहा है?हरियाणा स्टीलर्स और यूपी योद्धाज के बीच Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में दो मुकाबले खेले गए हैं। हैदराबाद में खेले गए मैच में स्टीलर्स ने योद्धाज को 30-28 से हराया था। इसके बाद पुणे में खेले गए मैच में यूपी योद्धाज ने हरियाणा स्टीलर्स को 31-24 से मात दी थी। दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता है। देखना होगा कि इस तीसरे मैच को कौन सी टीम जीतती है।