UP Yoddhas Reached Into Semi Final of PKL 11 : यूपी योद्धा की टीम प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। गुरुवार को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में यूपी योद्धा ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 46-18 से हरा दिया। इस तरह यूपी की टीम ने तीसरी बार सेमीफाइनल में जगह बना ली है और दो बार की चैंपियन जयपुर को बड़ा झटका लगा है। इस मैच में ना तो उनके रेडर्स चले और ना ही डिफेंडर्स चले। वहीं यूपी के लिए भवानी राजपूत ने 12 और सुमित और हितेश ने हाई फाइव लगाया।
यूपी योद्धा ने मुकाबले में जबरदस्त शुरुआत की और पहले 10 मिनट के अंदर ही जयपुर पिंक पैंथर्स को ऑल आउट दे दिया। इसके बाद यूपी योद्धा ने जयपुर पिंक पैंथर्स को वापसी का बिल्कुल भी मौका नहीं दिया। यूपी ने जयपुर के सबसे मजबूत पक्ष अर्जुन देशवाल पर अटैक किया और उन्हें पहले हाफ में बिल्कुल भी नहीं चलने दिया। अर्जुन देशवाल पहले हाफ में सिर्फ 2 पॉइंट ले सके और पांच खिलाड़ियों का खाता तक नहीं खुला। दूसरी तरफ यूपी के लिए भवानी राजपूत अपनी पुरानी टीम के खिलाफ काफी जबरदस्त खेल दिखा रहे थे और डिफेंस में सुमित शानदार फॉर्म में लग रहे थे। इसी वजह से यूपी योद्धा ने दो बार पहले हाफ में जयपुर पिंक पैंथर्स को ऑल आउट दे दिया और 23-8 से एक बड़ी बढ़त बना ली।
यूपी योद्धा के सामने ढेर हुई जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम
दूसरे हाफ की कहानी भी कुछ ऐसी ही रही। जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम बिल्कुल भी यूपी योद्धा को चुनौती नहीं दे पा रही थी। जयपुर का ना तो डिफेंस चल रहा था और ना ही रेडर्स चल पा रहे थे। इसी वजह से पहले आधे घंटे के खेल में ही उनकी हार तय हो गई। नीरज नरवाल, अंकुश राठी और लकी शर्मा जैसे खिलाड़ी पहले आधे घंटे में तो अपना खाता तक नहीं खोल पाए। जबकि अर्जुन देशवाल मात्र 2 ही पॉइंट पहले आधे घंटे के खेल में ले सके और इसी वजह से टीम मैच में पूरी तरह से पीछे हो गई।
यूपी योद्धा के लिए भवानी राजपूत ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया और डिफेंस में हितेश और सुमित का भी परफॉर्मेंस अच्छा रहा। इसी वजह से टीम ने एकतरफा जयपुर पिंक पैंथर्स को हरा दिया।