Haryana Steelers announced new signing PKL 11: हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) ने प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के शुरू होने से एक दिन पहले बहुत बड़ा ऐलान किया है। पिछले सीजन की फाइनलिस्ट ने PKL 11 के लिए बड़ा बदलाव किया है और टीम में उत्तर प्रदेश के ऑलराउंडर को शामिल किया है।
हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए हरियाणा स्टीलर्स ने ऐलान किया कि ऑलराउंडर विकुल लांबा PKL 11 के लिए उनकी टीम का हिस्सा होंगे। हालांकि, वो किसकी जगह टीम में ले रहे हैं इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। हरियाणा ने अपने पोस्ट में लिखा,
"स्वागत नहीं करोगे इनका? विकुल लांबा Pro Kabaddi League के 11वें सीजन में हमारी टीम का हिस्सा होंगे।"
आप हरियाणा स्टीलर्स के पोस्ट को यहां देख सकते हैं:
आपको बता दें कि विकुल लांबा यूपीकेएल लीग के पहले सीजन में खेलते हुए दिखाई दिए थे और वो चैंपियन बनने वाली लखनऊ लायंस का हिस्सा थे। अब उन्हें PKL में खेलने का मौका मिल रहा है और निश्चित तौर पर वो यूपीकेएल की तरह इतने बड़े स्टेज पर अपनी काबिलियत को दिखाने के लिए बेताब होंगे।
PKL 11 में कौन करने वाला है हरियाणा स्टीलर्स की कप्तानी?
हरियाणा स्टीलर्स ने Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए कप्तान को लेकर बड़ा फैसला लिया। पिछले सीजन जहां जयदीप दहिया और मोहित नांदल के रूप में दो खिलाड़ियों को कप्तान बनाया गया था, लेकिन इस बार सिर्फ जयदीप ही टीम की कप्तानी करेंगे। इसके अलावा राहुल सेतपाल उपकप्तान की भूमिका में दिखाई देंगे।
हरियाणा स्टीलर्स ने पिछले सीजन की तरह इस बार भी अपने डिफेंस को मजबूत करने का प्रयास किया। उन्होंने ऑक्शन से पहले जयदीप दहिया, मोहित नांदल और राहुल सेतपाल को रिटेन किया था और इसके बाद मोहम्मदरेज़ा शादलू को खरीदते हुए अपने डिफेंस को मजबूती दी। ऐसा लग रहा था कि हरियाणा के डिफेंस को रोकना काफी मुश्किल होगा, लेकिन कुछ दिनों बाद ही टीम ने मोहित को रिलीज करने का फैसला लिया। मोहित की कमी टीम को खलने वाली है। PKL 11 में हरियाणा स्टीलर्स अपना पहला मैच 19 अक्टूबर को खेलने वाली है। यहां उनका सामना पिछले सीजन की विजेता पुनेरी पलटन से होना है।