Haryana Steelers Coach Manpreet Singh Given Yellow Card : प्रो कबड्डी लीग में हरियाणा स्टीलर्स और पटना पाइरेट्स के बीच खेले गए मैच में काफी गहमागहमी का माहौल देखने को मिला। हरियाणा स्टीलर्स के कोच मनप्रीत सिंह को इस मुकाबले में येलो कार्ड दे दिया गया। मैच ऱेफरी के डिसीजन को ना मानने के लिए उन्हें येलो कार्ड दिया गया। इस सीजन ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी कोच को येलो कार्ड दिया गया है और ओवरऑल पीकेएल इतिहास में ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुआ है।
मोहम्मदरेजा शादलू को लॉबी आउट करार देने पर गुस्सा हुए मनप्रीत सिंह
दरअसल हरियाणा स्टीलर्स के केवल तीन ही खिलाड़ी मैट पर बचे हुए थे। इस दौरान देवांक रेड करने के लिए आए और काफी देर तक उन्होंने हरियाणा स्टीलर्स के डिफेंडर्स को परेशान किया लेकिन टच नहीं कर सके। इसी बीच मैच रेफरी ने मोहम्मदरेजा शादलू को लॉबी आउट करार दे दिया और इससे हरियाणा स्टीलर्स के कोच मनप्रीत सिंह काफी गुस्सा हो गए। वो काफी जोर से चिल्लाने लगे और इसी वजह से अंपायर ने उन्हें येलो कार्ड दे दिया और उन्हें बाहर बैठना पड़ा। वहीं पटना पाइरेट्स के दिग्गज रेडर देवांक को भी उनके गुस्से की वजह से येलो कार्ड दे दिया गया।
हरियाणा स्टीलर्स ने पहले हाफ में एक समय पटना पाइरेट्स को ऑल आउट के करीब ला दिया था। उनके सिर्फ दो ही खिलाड़ी मैट पर बचे हुए थे। हालांकि उन्होंने पहले सुपर टैकल किया और उसके बाद देवांक ने सुपर रेड करके टीम को ऑल आउट होने से बचा लिया। यहां से पटना पाइरेट्स ने एक पॉइंट की बढ़त भी बना ली। इसके बाद पहले हाफ में पटना पाइरेट्स ने अपनी बढ़त को बरकरार रखा। पहले हाफ में दोनों ही टीमों के रेडर्स उतना नहीं चल रहे थे और केवल डिफेंस ही अपना कमाल दिखा रहा था।
आखिरी 10 मिनट में हरियाणा स्टीलर्स ने मुकाबला किया अपने नाम
दूसरे हाफ में हालांकि देवांक अपने लय में आते हुए दिखे। उन्होंने सुपर रेड लगाकर हरियाणा स्टीलर्स को ऑल आउट के करीब ला दिया और इसी वजह से टीम काफी दबाव में आ गई। दूसरे हाफ में पूरी तरह से देवांक का कहर देखने को मिला। जबकि हरियाणा स्टीलर्स के लिए रेडिंग में शिवम पटारे पॉइंट्स ला तो रहे थे लेकिन उनके डिफेंडर्स देवांक को रोक नहीं पा रहे थे। पहले आधे घंटे के खेल तक दोनों टीमों के बीच मुकाबला काफी कांटे का रहा और पटना की टीम सिर्फ एक ही पॉइंट से आगे रही। इसके बाद आखिरी 10 मिनट में हरियाणा स्टीलर्स की टीम पूरी तरह से पटना पाइरेट्स पर हावी हो गई और आखिर में 43-35 से मुकाबला अपने नाम कर लिया।