Haryana Steelers Biggest Strength: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन के पहले सेमीफाइनल में हरियाणा स्टीलर्स एक्शन में दिखाई देने वाली है। उनके सामने यूपी योद्धाज की चुनौती होगी, जिनके पास इस समय पूरा मोमेंटम है। इस बीच स्टीलर्स के कोच मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh) को पूरी उम्मीद है कि उनके पास ऐसी टीम है जोकि इस बार चैंपियन बनने का दम रखती है।
Pro Kabaddi League 2024 में हरियाणा स्टीलर्स ने जबरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया और 22 मैचों में 16 मैच जीतते हुए पॉइंट्स टेबल को टॉप करते हुए सीधे सेमीफाइनल में जगह बनाई। हरियाणा के प्लेऑफ में पहुंचने के बाद हेड कोच मनप्रीत सिंह ने Sportskeeda को इंटरव्यू दिया और इस दौरान जब टीम के प्रदर्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें शुरुआत से पता था कि उनकी टीम अच्छा करेगी।
मनप्रीत सिंह ने कहा,
"मुझे पता था कि मेरी टीम काफी ज्यादा मजबूत है और मैंने हमारे मैनेजमेंट को भी कहा था कि हमें सेट होने में शुरुआती 2-3 मैच लगेंगे। हमारी टीम ऐसी है जोकि किसी को भी हरा सकती है और अपने दिन पर किसी से भी हार सकती है। टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया है। कुछ मैच हमने शानदार तरीके से जीते हैं और कई मैचों में हम अच्छे से हारे भी हैं।"
हरियाणा स्टीलर्स के दो रेडर्स और दो डिफेंडर्स Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के टॉप 10 के खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं। विनय, शिवम पटारे, मोहम्मदरेज़ा शादलू और राहुल सेतपाल इस सीजन के टॉप परफॉर्मर हैं। मनप्रीत सिंह से जब टीम की सबसे बड़ी ताकत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने डिफेंस को टीम की मजबूती बताया।
उन्होंन यह भी कहा कि ऐसी कोई स्किल नहीं है जिसके ऊपर उनका डिफेंस टैकल नहीं कर सकता है। मनप्रीत सिंह ने डिफेंस की तारीफ करते हुए कहा,
"मेरी टीम की सबसे बड़ी ताकत डिफेंस है और टूर्नामेंट जीतने के लिए आपका डिफेंस मजबूत होना सबसे जरूरी है। मेरे पास प्लेइंग 7 के अलावा बेंच स्ट्रेंथ भी काफी ज्यादा मजबूत है। मोहम्मदरेज़ा शादलू, जयदीप दहिया, संजय और राहुल सेतपाल यह सभी बहुत अच्छी फॉर्म में हैं। हमें बस पिछले दो मैच नहीं देखने चाहिए, बल्कि पूरा सीजन देखना चाहिए कि उन्होंने कितना अच्छा किया है। ऐसी कोई स्किल नहीं है जिसके ऊपर मेरा डिफेंस टैकल नहीं कर सकता है।"
Pro Kabaddi League के पहले सेमीफाइनल में क्या हो सकती है हरियाणा स्टीलर्स की संभावित प्लेइंग 7?
हरियाणा स्टीलर्स का Pro Kabaddi League 2024 में डिफेंडिंग यूनिट काफी सेटल दिखाई दे रहा है और उन्होंने ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं। मोहम्मदरेज़ा शादलू, राहुल सेतपाल, संजय और जयदीप के ऊपर एक बार फिर टीम के डिफेंस की जिम्मेदारी होने वाली है। रेडिंग में टीम विनय और शिवम पटारे पर निर्भर करेगी। इसके अलावा तीसरे रेडर के तौर पर विशाल टाटे खेलते हुए दिख सकते हैं।