हरियाणा स्टीलर्स ने Pro Kabaddi League में पहली बार किया बहुत बड़ा कारनामा, जबरदस्त प्रदर्शन से रच दिया इतिहास

हरियाणा स्टीलर्स टीम ने रचा इतिहास (Photo Credit - @HaryanaSteelers)
हरियाणा स्टीलर्स टीम ने रचा इतिहास (Photo Credit - @HaryanaSteelers)

Haryana Steelers First Time Qualify For Direct Semifinal PKL 11 : प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन में पहले सेमीफाइनलिस्ट टीम का फैसला हो गया है। हरियाणा स्टीलर्स ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए डायरेक्ट सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। हरियाणा की टीम ने रविवार को खेले गए मैच में यू मुम्बा को 47-30 से बुरी तरह हरा दिया। इसके साथ ही अब हरियाणा इस पीकेएल सीजन सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। हरियाणा स्टीलर्स के अब 84 अंक हो गए हैं। उन्होंने लीग स्टेज के दौरान कुल मिलाकर 22 मैच खेले, जिसमें से उन्हें 16 मैचों में जीत मिली और 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। टीम अंक तालिका में टॉप पर रही।

हरियाणा स्टीलर्स ने पहली बार डायरेक्ट सेमीफाइनल में बनाई जगह

हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी लीग के 10वें सीजन के दौरान फाइनल तक का सफर तय किया था। यह पहली बार था जब टीम पीकेएल के फाइनल में पहुंची थी। हालांकि उस बार उन्हें पुनेरी पलटन से हार का सामना करना पड़ा था और वो रनर अप रहे थे। इस बार हरियाणा ने उससे भी बेहतर खेल अभी तक दिखाया है और डायरेक्ट सेमीफाइनल में अपनी जगह पुख्ता कर ली है। हरियाणा ने पीकेएल इतिहास में पहली बार डायरेक्ट सेमीफाइनल में जगह बनाई है। ऐसे में अब वो 27 दिसंबर को खेलते हुए नजर आएंगे। अब टीम पहली बार पीकेएल की ट्रॉफी जीतने से महज 2 ही कदम दूर है। उन्हें सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला जीतना होगा।

हरियाणा के लिए इस सीजन कई सारे खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया। खासकर डिफेंस टीम का सबसे जबरदस्त रहा। मोहम्मदरेजा शादलू को टीम ने सबसे महंगे दाम में खरीदा था और वो बिल्कुल इस पर खरा उतरे हैं। उन्होंने अभी तक सबसे ज्यादा 76 टैकल पॉइंट हासिल किए हैं। जबकि राहुल सेतपाल ने 22 मैचों में 65 टैकल पॉइंट हासिल किए। रेडिंग की अगर बात करें तो विनय और शिवम पटारे जैसे रेडर टॉप-10 रेडर्स की लिस्ट का हिस्सा हैं। विनय 22 मैचों में 152 रेड पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं और शिवम पटारे भी 22 मैचों में 147 रेड पॉइंट्स हासिल कर चुके हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications