Haryana Steelers Defeats U Mumba PKL 11 : हरियाणा स्टीलर्स की टीम प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। उन्होंने यू मुम्बा को 47-30 से हरा दिया और इसके साथ ही हरियाणा ने डायरेक्ट सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। पीकेएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब हरियाणा ने डायरेक्ट सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है। टीम के लिए इस मैच में शिवम पटारे ने काफी जबरदस्त खेल दिखाया और 14 रेड पॉइंट लिए। राहुल सेतपाल ने डिफेंस में हाई फाइव लगाया और मोहम्मदरेजा शादलू ने 6 पॉइंट लिए। जबकि यू मुम्बा के लिए कप्तान सुनील कुमार ने डिफेंस में 4 पॉइंट जरूर लिए लेकिन बाकी प्लेयर्स का साथ उन्हें नहीं मिला। इसी वजह से यू मुम्बा के प्लेऑफ में जाने का इंतजार अब बढ़ गया है।
हरियाणा स्टीलर्स की शुरुआत काफी अच्छी रही और उन्होंने पहले 10 मिनट के अंदर ही यू मुम्बा को ऑल आउट दे दिया और इसी वजह से उन्हें मैच में बढ़त मिल गई। इसके बाद पहला हाफ खत्म होते-होते हरियाणा स्टीलर्स ने एक और बार यू मुम्बा को ऑल आउट दे दिया और इसी वजह से उनकी बढ़त और मजबूत हो गई। हरियाणा स्टीलर्स के लिए रेडिंग में शिवम पटारे शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। जबकि डिफेंस में राहुल सेतपाल और कप्तान जयदीप दहिया जैसे खिलाड़ी बेहतर खेल दिखा रहे थे। वहीं यू मुम्बा के लिए अजीत चौहान उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे जिसके लिए वो जाने जाते हैं। पहले हाफ में वो केवल 1 ही पॉइंट ले पाए और इसी वजह से यू मुम्बा की टीम 12 पॉइंट से पीछे रही।
यू मुम्बा के रेडर्स रहे फ्लॉप, प्लेऑफ के लिए बढ़ा इंतजार
अजीत चौहान और मंजीत को रेडिंग में ना चलता देख यू मुम्बा ने दूसरे हाफ में कई प्लेयर्स को सब्सीट्यूट किया। सतीश कनन, सौरभ राउत और रोहित राघव जैसे रेडर्स को मैट पर उतारा गया। हालांकि इसके बावजूद यू मुम्बा की टीम हरियाणा को चुनौती नहीं दे पा रही थी। यू मुम्बा के डिफेंडर्स तो इस मैच में काफी अच्छा कर रहे थे लेकिन रेडर्स उतना बेहतर नहीं कर पा रहे थे। इसी वजह से सेकेंड हाफ में हरियाणा स्टीलर्स ने एक और बार यू मुम्बा को ऑल आउट दे दिया और इसी वजह से उनकी जीत भी तय हो गई।