Haryana Steelers Predicted Playing 7 First Match PKL 11: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन का शुभारंभ आगामी 18 अक्टूबर को होने जा रहा है। इस दौरान PKL 10 की उपविजेता हरियाणा स्टीलर्स अपना पहला मैच 19 अक्टूबर को पुनेरी पलटन के खिलाफ खेलने वाली है। बता दें कि, पुनेरी पलटन ने ही PKL 10 के फाइनल में हरियाणा को शिकस्त दी थी। ऐसे में फैंस पिछले सीजन की दोनों फाइनलिस्ट टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मैच को लेकर बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं। Pro Kabaddi League सीजन-11 के दौरान अब हरियाणा स्टीलर्स हेड कोच मनप्रीत सिंह के मार्गदर्शन में अपना पहला खिताब जीतना चाहेगी।
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए हरियाणा स्टीलर्स ने डिफेंडर जयदीप दहिया को एक बार फिर कप्तानी सौंपने का निर्णय लिया है। हरियाणा स्टीलर्स ने PKL 11 के मद्दनेजर आयोजित ऑक्शन में ऑलराउंडर मोहम्मदरेज़ा शादलू को खरीदने में सफलता हासिल की, जोकि पिछले सीजन गत-विजेता पुनेरी पलटन के लिए खेलते नजर आए थे। ऐसे में शादलू के नजरिए से भी यह मुकाबला काफी अहम रहने वाला है, जिसका फैंस बेहद बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल, PKL 11 के अपने मुकाबले के लिए हरियाणा स्टीलर्स की प्लेइंग-7 क्या रहने वाली है, इसको लेकर कई तरह के कयास जारी हैं।
Pro Kabaddi League के 11वें सीजन के लिए हरियाणा स्टीलर्स का स्क्वाड
हरियाणा स्टीलर्स ने PKL 11 के मद्देनजर ऑक्शन में कुछ खिलाड़ियों को खरीदने के साथ ही अपने कई प्रमुख खिलाड़ियों को नीलामी से पहले रिटेन भी किया था। आगामी 11वें सीजन के लिए टीम का फॉर्मेशन शानदार नजर आ रहा है। हरियाणा स्टीलर्स में रेडर के तौर पर विनय, संस्कार मिश्रा, शिवम पटारे, विशाल, जयासूर्या एनएस, घनश्याम, अभिषेक एस और विकास जाधव शामिल हैं। इसके अतिरिक्त बतौर डिफेंडर मनिकंदन एन, हरदीप, जयदीप दहिया, राहुल सेतपाल, आशीष गिल, मनिकंदन एस और संजय ढुल तथा ऑलराउंडर के रूप में मोहम्मदरेज़ा शादलू, नवीन रावल और साहिल का नाम शामिल है।
Pro Kabaddi League 11 के अपने पहले मैच के लिए हरियाणा स्टीलर्स की संभावित प्लेइंग-7
विनय (रेडर), शिवम पटारे (लेफ्ट रेडर), विशाल (राइट रेडर), जयदीप दहिया (कप्तान और लेफ्ट कवर), संजय ढुल (राइट कवर), राहुल सेतपाल (राइट कॉर्नर) और मोहम्मदरेज़ा शादलू (ऑलराउंडर)।